भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाली ये अनकैप्ड खिलाड़ी, जो WPL ऑक्शन में हुई मालामाल

नई दिल्ली: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए ऑक्शन में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ऐसी रहीं जिन पर फ्रेंचाइजियों की नजर थी। आइए जानते हैं आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में धमाल मचाने वाली उन महिला क्रिकेटरों के बारे में जिन पर पैसों की बारिश हुईं।

श्वेता सहरावत अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली श्वेता सहरावत को वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की टीम ने 40 लाख में अपने साथ जोड़ा है। श्वेता टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम की उप कप्तान भी थीं और उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में उन्होंने 99 की औसत से 297 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर रहीं थी।

पार्श्वी चोपड़ा अंडर-19 टी20 विश्व कप में ही अपनी फिरकी गेंदबाजी से खलबली मचाने वाली पार्श्वी चोपड़ा को यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपने साथ 10 लाख के बेस प्राइस पर जोड़ा है। पार्श्वी चोपड़ा ने टी20 विश्व कप में कुल 11 विकेट झटके थे। पार्श्वी के अलावा यूपी वॉरियर्स की टीम ने श्वेता सहरावत और सीनियर टीम की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं। दीप्ति को यूपी की टीम ने 2.60 करोड़ में खरीदा है।

सोप्पाधंडी यशश्री अंडर-19 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की सदस्य रहीं सोप्पाधंडी यशश्री को भी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 10 लाख में अपने साथ जोड़ा है। सोप्पाधंडी यशश्री तेज गेंदबाजी करती हैं और उन्हें टी20 विश्व कप में सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें वे दो ओवर की गेंदबाजी की थी।

टिटास साधू : तेज गेंदबाज टिटास साधू को वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा है। टिटास पर दिल्ली ने 25 लाख की बोली लगाई। अंडर-19 टी20 विश्व कप में उन्होंने 6 विकेट झटके थे। उन्होंने फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की थी जिसमें टिटास ने सिर्फ 6 रन देकर दो बड़े विकेट लिए थे।

हर्ले गाला हर्ले गाला भारत के अंडर-19 टी20 विश्व कप की टीम में शामिल थी लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका मिला नहीं था। इसके बावजूद गुजरात जायंट्स की टीम ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर वीमेंस प्रीमियर लीग में मौका दिया है।

शबमन शकील अंडर-19 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की सदस्य रही शबमन शकील को टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्हें एक सफलता मिली थी। वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग में शबमन शकील को गुजरात जायंट्स ने 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है।