अबकी बार, पंचांग से सरकार! लिखा- शिवराज के लिए संकट, होगा बड़ा परिवर्तन

मध्य प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दल अपनी ओर से तो जीत का दावा करते ही हैं, लेकिन फिलहाल एमपी के जबलपुर का पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी का कैलेंडर काफी चर्चा में है. इसमें लिखा है कि साल के शुरुआत के उत्तरार्ध तक का समय शिवराज सिंह चौहान के लिए संकटकारी है. सरकार में आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी. यही नहीं सरकार में बड़े परिवर्तन के योग हैं.
मंत्रिमंडल में परिवर्तन के चलते सरकार के प्रति चुनौतियां पैदा होगीं. कांग्रेस मजबूत होकर उभरेगी. नतीजा चुनाव में दिखेगा. कांग्रेस के कई नेता और प्रवक्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसी पंचांग की तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं. कांग्रेस का मानना है कि पंडित जी की भविष्यवाणी तो हिमाचल चुनाव में भी सही साबित हुई थी.

मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित भुवन विजय पंचांग में मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है।
पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी जी के इस पंचांग ने हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है।
छँटने को है अब अंधकार,
आ रही है कमलनाथ सरकार। pic.twitter.com/YTfR2hI4Ft
— MP Congress (@INCMP) January 17, 2023

पिछले विधानसभा चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा लेकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस अब एक बार फिर से चुनावी साल में हिंदुत्व के रथ पर सवार होकर चुनावी मैदान में उतरने का मूड बना चुकी है. दूसरी तरफ बीजेपी इसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने करार दे रही है. मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि किसी एक ज्योतिष ने कह दिया तो कांग्रेस को ये अच्छा लग रहा है. मेरे पास ऐसे चार ज्योतिष हैं, जो कह रहे हैं कि कांग्रेस बुरी तरह से हारने वाली है.
महाकौशल क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है यह कलेंडर
पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी का कैलंडर कई वर्षों से छपता आ रहा है. पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी के पिता भी मशहूर ज्योतिष थे. महाकौशल क्षेत्र में ये कैलेंडर काफी प्रसिद्ध भी है. फिलहाल कांग्रेस गद-गद है तो दूसरी तरफ बीजेपी इसे ख्याली पुलाव ही बता रही है.