अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी का इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सफर खत्म हो गया। आरसीबी को बेशक इस मैच में हार मिली लेकिन टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली बैटिंग और फील्डिंग में पूरी तरह से छाए रहे। खास तौर से ध्रुव जुरेल को उन्होंने जिस तरह से आउट किया वह कमाल था। बाउंड्री लाइन से विराट ने रॉकेट जैसा थ्रो फेंका जिससे पलक झपकते ही ध्रुव जुरेल का काम तमाम हो गया। पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन के खिलाफ रियान पराग ने एक अच्छा शॉट खेला। गेंद फील्डर से काफी दूर थी, लेकिन विराट कोहली ने लंबी दौड़ लगाते हुए ना सिर्फ चौका बचाया बल्कि ग्रीन के पास बेहतरीन थ्रो भी फेंका। ध्रुव ने जुरेल ने पूरी कोशिश की थी कि वह डाइव लगाकर क्रीज के अंदर पहुंच जाए, लेकिन कुछ इंच से वह दूर गए। हालांकि, विराट कोहली का यह थ्रो काम नहीं आ पाया और रोमांचक एलिमिनेटर में राजस्थान ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने बनाए थे मैच में 172 रन राजस्थान के खिलाफ इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 6 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। ऐसे में अब दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम केकेआर के साथ फाइनल में खिताबी जंग के लिए मैदान पर उतरेगी। एलिमिनेटर में राजस्थान के लिए आरसीबी के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने कमाल की बैटिंग की। शुरुआती विकेट गिरने के बाद यशस्वी ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया जबकि लगातार गिरते हुए विकेट के बीच रियान पराग ने 26 गेंद में 36 रन बनाए जिससे टीम इस मैच को जीत पाई।