नई दिल्ली: विश्व कप 2023 के शेड्यूल पर नखरा दिखा रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने लताड़ लगाई है। का आयोजन भारत में होना है और पीसीबी शेड्यूल के मुताबिक तय किए गए कुछ वेन्यू पर नहीं खेलना चाहता है। ऐसे में वसीम अकरम ने अब एक ऐसी बात कह दी है जिससे पीसीबी को मिर्ची लग जाएगी।वसीम अकरम ने अपने एक बयान में कहा, ‘मैं अहंकार में विश्वास रखता हूं। ऐसे में अगर आप सोचते हैं कि आपके पास अहंकार है तो जो हो रहा है वह गलत है तो उसके खिलाफ बोलिए। अगर ऐसा नहीं लगता है तो आगे बढ़िए। हमेशा खुद के लिए एक प्लान तैयार करें और सोचें की हमने जो किया उस पर टिक सकते या नहीं हैं। क्या हम प्लान को पूरा कर सकेंगे? अगर ऐसा नहीं है तो आवाज भी मत उठाइए।’उन्होंने कहा, ‘इससे आपका ही मजाक बनेगा। हम सभी अपने देश से प्यार करते हैं और जरूरत पड़ने पर उसके साथ खड़े होंगे। हर देश के साथ ऐसा ही है। अंत में यह एक खेल है। सरकारें आपस में बात करेंगी या नहीं, यह उनकी दिक्कत है।’वेन्यू को लेकर अकरम ने कहा, ‘पाकिस्तानी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने से कोई दिक्कत नहीं है। पाकिस्तानी टीम को जहां भी खेलने के लिए कहा जाएगा वह खेलेगी। हम वेन्यू को लेकर बिना मतलब के अपनी टीम पर दबाव डालने का काम कर रहे हैं।’क्या है पूरा मामलादरअसल आईसीसी के द्वारा जब विश्व कप 2023 के शेड्यूल को जारी किया तो एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच की जगह को लेकर आपत्ति जताई है ऐसी बात सामने आई। पाकिस्तानी टीम 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु में जबकि 23 अक्टूबर को चेन्नई में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। ये दोनों ही पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है।ऐसे में पीसीबी चाहती है कि इन दोनों वेन्यू को बदला जाए। इसी को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स पीसीबी की जमकर लताड़ लगा रहे हैं। वसीम अकरम के अलावा बासित अली और कामरान अकमल भी इस मुद्दे पर पीसीबी की निंदा कर चुके हैं।