हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी ये जगह, एक ही जगह दरगाह और मंदिर, होती हैं मन्नतें पूरी

जहां देश में धर्म के नाम पर लोगों में नफरत की दीवार खड़ी होती जा रही है. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में गंगा जमुना तरजीह की एक मिसाल है. यहां शाजापुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक ऐसी जगह है. जहां पीर बाबा की दरगाह भी है और भैसासुर महाराज का मंदिर भी. यहां एक ही छत के नीचे लोग अपनी मन्नत मांगते हैं.
यहां जो भी श्रद्धालु आता है वो दोनों ही जगहों पर प्रसाद चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं मांगता है. श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां सच्चे मन से मांगे जाने वाली मुराद पूरी होती है. और मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु फिर प्रसाद चढ़ाने आते हैं.