यह तस्वीर दिल तोड़ने वाली है… रनआउट के बाद सरफराज डगआउट में यूं दिखे मायूस

राजकोट: इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सरफराज खान जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर रहे थे तो कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाई। मानों वह कहना चाह रहे हो कि जाओ और दिखा दो कि तुम क्या हो। इस तरह डेब्यू टेस्ट कैप मिलने से लेकर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आने तक उन्होंने ना जाने कितनी बार भावनाओं के सागर में गोता लगा लिया, लेकिन जैसे ही सरफराज ने अपना खाता खोला उन्होंने एक गहरी सांस ली और फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बरसना शुरू कर दिया।डेब्यू टेस्ट में सरफराज ने जिस तरह की शुरुआत की उसे देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि उनका यह पहला टेस्ट मैच है। देखते ही देखते वह अपनी फिफ्टी तक पहुंच गए और पता भी नहीं चला। सरफराज ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर बैट को हवा में उठाया तो स्टेडियम में मौजूद उनके पिता और वाइफ के साथ टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाई।सरफराज अपनी लय में आ चुके थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि खुशियां एकदम से गम में बदल गई। 61 रन के स्कोर पर वह गफलत के शिकार हुए और जडेजा के साथ सिंगल चुराने के प्रयास में वह रन आउट हो गए। सरफराज जिस खूंखार अंदाज से बैटिंग कर रहे थे उससे लगने लगा था कि वह शायद दिन का खेल खत्म होने तक अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।सरफराज हताश होकर पवेलियन वापस लौट गए। एक झटके में सारी उम्मीदें धराशायी हो गई। कप्तान भी गुस्से में अपना कैप नीचे पटक कर अपना रोस दिखाया तो सरफराज ड्रेसिंग रूम के एक कोने में सिर पर हाथ रख उदास बैठे हुए दिखे। सरफराज की यह तस्वीर पूरी तरह से दिल को तोड़ने वाली थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी आए सरफराजराजकोट टेस्ट के पहले दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 326 रन बनाए। दिन की समाप्ति के बाद की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उनके रन आउट के बारे में भी पूछा गया, जिसके लेकर उन्होंने कहा कि यह खेल का एक हिस्सा है। ऐसा होता रहता है। इसके लेकर जादा सोचने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।