मध्य प्रदेश के पिछोर में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की है. यहां एक मुस्लिम सरपंच ने काली माता के मंदिर पर अखंड रामायण के पाठ का आयोजन रखा है. साथ ही इस कार्यक्रम में 8 से 10 हजार लोगों का भंडारा भी रखा है. मुस्लिम परिवार द्वारा हिंदू धर्म के पूजन पाठ का कार्यक्रम किए जाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
जानकारी के अनुसार पिछोर जनपद के नदना पंचायत से पहली बार सरपंच चुनी गईं महिला सरपंच तमन्ना खान ने अपनी पंचायत में श्री अखंड रामायण के पाठ का आयोजन रखा है. इस कार्यक्रम के विधिवत रूप से कार्ड भी छपवाए हैं. जिसमें सबसे पहले श्री गणेशाय नम: लिखा है. उसके बाद इस कार्ड में खान परिवार का स्नेहिल आमंत्रण भी लिखा है.
पिछोर विधायक हैं इस कार्यक्र के मुख्य अतिथि
यह कार्यक्रम बीते 29 जनवरी को श्री गणेश पूजन के साथ अखंड रामायण के रूप में प्रारंभ होगा. इस कार्यक्रम का हवन पूजन एवं भण्डारा सोमवार 30 जनवरी 2023 को होगा. यह आयोजन ग्राम नंदना में काली माता मंदिर पर रखा गया है. इसमें आयोजक सरपंच तमन्नाउनकी बेटी तन्थु खान और उनका पूरा खान परिवार है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू रहेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में पिछले दिनों कई मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपना लिया है. इसके बाद से राज्य में मुस्लिमों में हिंदू धर्म में बढ़ती आस्था के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, अब यह घटना भी चर्चा में है.
हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की अपील
धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि मेरा समर्थन करो और मैं तुम्हें एक हिंदू राष्ट्र दूंगा. साथ ही शास्त्री ने कहा. “भारत एक ऐसा देश है जहां तुलसी दास को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. सनातन धर्म को चुनौती देने वाले किसी भी पुजारी, मौलवी या व्यक्ति को जवाब मिलेगा, लेकिन फिर मैं कह रहा हूं. तुम मेरा समर्थन करो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा.” हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए बयान के बाद से धीरेंद्र शास्त्री और भी ज्यादा चर्चा में आ गए।