बिजली के क्षेत्र में रिकॉर्ड 474 फीसदी की बढ़ोतरी
बिहार के लिए ये असाधारण उपलब्धि है। ये निश्चित रूप से विद्युत के क्षेत्र में पिछले एक दशक के दौरान उठाए गए कदमों का प्रतिफल है। बड़े राज्यों में बिहार के बाद केरल में ये बढ़ोतरी हुई है, वहां 119 फीसदी आंकड़ा रहा। मध्य प्रदेश में 66 फीसदी, यूपी में 61 फीसदी और गुजरात में 58 फीसदी है। ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि बिहार ने पिछले एक दशक में किस रिकॉर्ड गति से बिजली की स्थिति में सुधार को लेकर कदम उठाए हैं।
इसरो की रिपोर्ट में बिहार के लिए गुड न्यूज
इसरो की रिपोर्ट में बिहार को लेकर आई अच्छी खबर को लेकर ऊर्जा विभाग बेहद उत्साहित है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने कहा कि इसरो की ओर से जारी किए गए आंकड़े साइंटफिक एनालिसि के बाद तैयार किए गए हैं। इसमें बिहार के लिए जो 474 फीसदी बढ़ोतरी को दर्शाया गया है वो ये दिखाता है कि राज्य में 24X7 बिजली की उपलब्धता के लिए राज्य की विद्युत कंपनियां प्रयासरत हैं।
देश में सबसे ज्यादा जगमग बिहार
मुख्यमंत्री ने साल 2012 में ही पूरे प्रदेश में बिजली की स्थिति में सुधार को लेकर ऐलान किया था। इसके बाद बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को पुनर्गठित कर पांच विद्युत कंपनियों का गठन किया गया। राज्य सरकार ने बिजली सुधार को लेकर परियोजनाओं को प्राथमिकता दी। इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय सहायता प्रदान किया गया। इसके अलावा लोगों को बिजली सुविधा ठीक से मिले इसके भी जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए।