यह है किस्मत…! चतुर चहल के लिए IPL नीलामी में हुई जंग, स्टार्क और शमी को भी पछाड़ दिया

जेद्दा: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया। युजवेंद्र चहल का नाम ऑक्शन के दूसरे सेट में आया था। चहल पर ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने भी बोली लगाई थी, लेकिन पंजाब की टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर चहल को अपने साथ जोड़ लिया। चहल ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उतरे थे और किसी को उम्मीद नहीं थी कि चहल पर इतनी बड़ी बोली लगेगी। पिछले सीजन में चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। चहल को आईपीएल 2013 में सिर्फ 1 मैच में खेलने मौका मिला जिसमें उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी कर 34 रन खर्च किए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में धमाल मचा शुरू किया और इस लीग में छा गए। चहल के लिए सबसे बेहतरीन आईपीएल 2017 रहा था। सीजन में उन्होंने 17 मैच में 27 विकेट अपने नाम किए थे। युजवेंद्र चहल का आईपीएल में सीजन वाइज गेंदबाजी प्रदर्शन2013: 0 विकेट2014: 12 विकेट2015: 23 विकेट2016: 21 विकेट2017: 14 विकेट2018: 12 विकेट2019: 18 विकेट2020: 21 विकेट2021: 18 विकेट2022: 27 विकेट2023: 21 विकेट2024: 18 विकेटकिन-किन टीमों से खेल चुके हैं युजवेंद्र चहलयुजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल की करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की थी, हालांकि, मुंबई इंडियंस में उन्हें बहुत अधिक मौका नहीं मिला। मुंबई के बाद युजवेंद्र चहल ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना कमाल दिखाया, लेकिन साल 2022 में आरसीबी ने इस बेहतरीन गेंदबाज को रिलीज करने का फैसला किया। इसके बाद चहल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा। राजस्थान के लिए चहल तीन सीजन खेले, लेकिन आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया।कमाल का रहा है युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियरयुजवेंद्र चहल का टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल करियर भी कमाल का रहा है। हालांकि, चहल को आखिरी बार टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद से चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो चहल ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से वे टीम इंडिया के लिए 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वनडे में चहल के नाम 121 विकेट दर्ज है जबकि टी20 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 96 विकेट लिए हैं।