नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। अब से बस कुछ देर पहले ही ट्रंप ने प्रेसिडेंट के तौर पर शपथ ग्रहण किया। ट्रंप के शपथ लेते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ‘माई डियर फ्रेंड’ कहकर ट्रंप को संबोधित किया और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते हुए बधाई दी। ट्रंप 2017 के बाद दूसरी बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर आसीन हुए हैं।ट्रंप को बधाई में पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को फायदा पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।’अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंपरिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड जे. ट्रंप ने रविवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल रोटुंडा में उन्हें शपथ दिलाई। इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वैंस ने भी पद की शपथ ली। आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा में किया गया। ट्रंप के शपथ समारोह में कौन-कौनशपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मौजूद रहीं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिटंन भी शामिल हुए। पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश जूनियर और उनकी पत्नी लारा बुश भी इस दौरान मौजूद रहे। देश के सभी वरिष्ठ राजनेताओं के अलावा, शीर्ष सैन्य और खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।