
19 अगस्त को किया था ट्वीटयूजर ने ट्वीट में लिखा, दिल्ली मेट्रो आपको अवगत कराना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस की मदद लेने के लिए 100 नंबर की जगह 112 नंबर हो गया है। कृपया मेट्रो के अंदर लगी इस जानकारी को आप अपडेट करके लगाएं। यूजर ने इस ट्वीट को डीएमआरसी के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी टैग किया। यूजर की तरफ से यह ट्वीट 19 अगस्त को किया गया था।
दो महीने बाद दिल्ली मेट्रो का जवाबअब इसे दिल्ली मेट्रो की लेटलतीफी कहें या त्योहारी सीजन की व्यस्तता कि एक साइनेज को बदलवाने में उसे दो महीने से अधिक का समय लग गया। दिल्ली मेट्रो ने 25 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा कि मेट्रो कोच के अंदल लगे साइनेज को बदल दिया गया है। हालांकि, यूजर ने इस देरी के लिए दिल्ली मेट्रो को तो कुछ नहीं कहा। इसके उलट उसने इस बदलाव के लिए दिल्ली मेट्रो को धन्यवाद दिया।