#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
घूमने के शौकीन लोग अक्सर खूबसूरत जगहों को ढूंढते रहते हैं. घुमक्कड़ लोगों को आज हम एक बेहद शानदार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. इस जगह का नाम है कूर्ग. ये कर्नाटक में है, जो सैलानियों की पहली पसंद में से एक है.
कर्नाटक, यह हिल स्टेशन कावेरी नदी का उद्गम स्थल है. यहां की खूबसूरत वादियों, हरे भरे जंगल पहाड़ सबकुछ इतना सुंदर है कि मन करता है बस इन्हें निहारते ही रहें.
कूर्ग हिल स्टेशन मसालों और कॉफी के बगानों के लिए भी सैलानियों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यहां आने के बाद मसालों की महक से मन खुश हो जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन को शांति देने वाली होती है.
कूर्ग में आप मंडलपट्टी व्यूपॉइंट पर घूम सकते हैं. यह व्यूप्वाइंट 4050 फिट की ऊंचाई पर है. यहां से आप शहर के नजारे ले सकते हैं. यहां पर घूमने का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक है.
बता दें कूर्ग में दूर-दूर से घूमने लोग आते हैं. खासकर प्रकृति से प्रेम करने वाले लोग यहां जरूर घुमना पसंद करते हैं. कूर्ग में आपको एकदम स्वच्छ वातावरण मिलेगा.