कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कई महीनों से भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई ऐसे बयान दिए, जिनका बीजेपी ने जमकर पलटवार किया. राहुल गांधी का ऐसा ही एक बयान ‘यह देश पुजारियों का नहीं, तपस्वियों का है.’ जब टीवी9 भारतवर्ष ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक और पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा से पूछा कि राहुल गांधी ने तो कहा है ये देश पुजारियों का नहीं बल्कि तपस्वियों का है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा की राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, ये सिर्फ आप बोल रहे है. पीसी शर्मा ने कहा भगवान शिव तपस्वी थे. भगवान राम तपस्वी थे. भगवान कृष्ण तपस्वी थे. तपस्वी से मतलब है ये सब चीजों से ऊपर उठ गए हैं.
जब टीवी9 संवाददाता ने कहा हम आपको राहुल गांधी का वो वीडियो दिखा देते हैं, जिसमें वो कह रहे हैं, ये देश पुजारियों का नहीं बल्कि तपस्वियों का है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा, “उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है वो गलत है. मीडिया ने इसे गलत प्रचारित किया है.”
पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए जो मंदिर का पुजारी है उसकी रोजमर्रा की जरूरत कैसे पूरी हो. पुजारी किसी पर आश्रित ना रहे. वो सेल्फ सफीसिएंट हो. यही इसका उद्देश्य है.
वहीं, मध्य प्रदेश पुजारी संघ के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र दीक्षित ने कहा कि जो भी पुजारियों के लिए काम करेगा हम उसके साथ हैं. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने हमारा बहुत साथ दिया है. अगर उन्होंने पुजारी प्रकोष्ठ बनाया है तो इसके लिए उन्हें साधुवाद है.
कांग्रेस ने कराईं 23 तीर्थ यात्राएं
बीजेपी के आरोपों पर पीसी शर्मा ने कहा हमने कांग्रेस सरकार में रहते आगर मालवा में एक ही मंदिर में 5 करोड़ रुपये दिए हैं. जिस मंदिर से मांग आई हमने उस मंदिर में पैसे दिए. 23 तीर्थ यात्राएं करवाई हैं.
धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री का करते हैं समर्थन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के समर्थन में हैं. पूजा पूरे मन से अगर की जाए तो आप जो चाहें वो पूरा हो जाए. आम आदमी भी ऐसा कर सकता है. पीसी शर्मा ने कहा 20 साल बाद ऐसा चक्र आया है ,जब शनि घुमा है. वहीं, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार जरूर आएगी.