WTC फाइनल में भारत से लोहा लेंगे ये ऑस्ट्रेलियाई, विध्वंसक खिलाड़ी की 4 साल बाद वापसी

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड में 7 जून से होने वाले इस महामुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में ऑलराउंडर मिचेल मार्श चार साल में पहली बार टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं। चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में डेविड वॉर्नर को भी रखा गया है।

यही टीम एशेज सीरीज में इंग्लैंड से भी लोहा लेगी। मिशेल मार्श लगातार चोट से जूझते रहे थे और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले से टेस्ट टीम से बाहर थे। हालांकि, इस विश्व कप में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने के बाद मार्श को लेकर ऑस्ट्रेलिया का रुख बदल गया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने की वजह से सिलेक्टर्स ने उन्हें टेस्ट में शामिल करने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय चयन पैनल ने पिछले दो वर्षों में लगातार प्रदर्शन के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ में ले जाने वाले कोर लाइन-अप को बरकरार रखा है, जिसमें डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के साथ मार्कस हैरिस शामिल भी हैं। टीम में चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं।

ऑलराउंडर के तौर पर कैमरन ग्रीन और मिशेल मार्श मार्श की सीम बॉलिंग के साथ-साथ स्पिन जोड़ी नाथन लियोन और टॉड मर्फी भी दिखाई दे रहे हैं।उल्लेखनीय है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वॉलिफाई किया था। अब खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान खेला जाएगा।

विश्व टेस्ट चैपियनशिप फाइनल और पुरुषों की एशेज टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर