नई दिल्ली: दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा और वैशाली वाली ब्लू लाइन में मरम्मत के चलते रविवार को मेट्रो थोड़ा लेट से चलेगी। डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुसार, करोल बाग और राजीव चौक सेक्शन के बीच 4/5 नवंबर 2023 की रात को मरम्मत का काम होना है जिस वजह से मेट्रो सुबह 6 बजे उपलब्ध नहीं रहेगी। 6 बजे के बाद इस रूट पर मेट्रो सेवा सामान्य होगी। ऐसे में इस बीच ट्रेन और फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है। ब्लू लाइन के रूट में मरम्मत का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(DMRC) ने बताया कि द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली(ब्लू लाइन) के करोल बाग और राजीव चौक सेक्शन के बीच 4/5 नवंबर 2023 की रात को मरम्मत कार्य के चलते रविवार सुबह ट्रेन सेवाओं पर थोड़ा असर पड़ सकता है। इस रूट में सुबह 06:00 बजे तक करोल बाग से राजीव चौक तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए, इस खंड में पड़ने वाले दो मेट्रो स्टेशन झंडेवालां और रामाकृष्ण आश्रम मार्ग सुबह 06:00 बजे तक बंद रहेंगे। इस स्टेशनों पर सेवाएं सुबह 6:00 बजे के बाद शुरू होंगी।नोएडा वालों को नहीं होगी खास पेरशानीडीएमआरसी ने बताया कि द्वारका सेक्टर-21 से करोल बाग और राजीव चौक से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली तक की मेट्रो सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। वहीं नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं नियमित रविवार समय सारिणी के अनुसार सुबह 08:00 बजे से शुरू होंगी।मेट्रो स्टेशन से प्रधानमंत्री संग्रहालय तक शटल बस सेवा की शुरुआतदिल्ली के परिवहन विभाग ने केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन के पास स्थित मेट्रो स्टेशन को प्रधानमंत्री संग्रहालय से जोड़ने वाले मार्ग पर शटल बस सेवाएं चलाने पर सहमति जताई है। संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय लगातार आगंतुकों को सुविधाएं प्रदान करने के नये तौर-तरीके ढूंढ रहा है और यह देखा गया है कि आगंतुकों को मेट्रो स्टेशन और तीन मूर्ति स्थित संग्रहालय के बीच कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बयान के अनुसार, बस सेवा एक नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है।