देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर चिलचिलाती धूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उमस भरी गर्मी ने जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में लोगों को बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों के भीतर देश के अलग-अलग हिस्सों में फिर बारिश होगी।देश के किन इलाकों में होगी बारिश?मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे 6 सितंबर से 9 सितंबर के बीच बारिश होगी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के बीच तट पर स्थित है। इसके असर की वजह से ओडिशा में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान के साथ 6 से 7 सितंबर के बीच हल्की या मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा, झारखंड और अंडमान और निकोबार में भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा के निचले इलाकों में जलभराव होने और शहरी इलाकों में यातायात जाम होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।यूपी, एमपी और राजस्थान में भारी बारिश के आसारपश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 सितंबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6 और 7 सितंबर के बीच आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में 7 और 9 सितबंर और उत्तराखंड में 8 और 9 सितंबर के बीच बूंदा बांदी से लेकर मध्यम और भारी बारिश होने का अनुमान है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। 6 से 9 सितंबर के बीच दौरान बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्टमौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में भी 9 सितंबर तक बारिश की संभावना है। असम और मेघालय में 8 और 9 सितंबर और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 से 9 सितंबर के बीच बारिश के आसार हैं।