
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार 23 और 24 जनवरी को आयोजित मिलिट्री टैटू और ट्राइबल डांस कार्यक्रम के मद्देनजर दो दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय स्वतंत्रता के 75वें साल में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मिलिट्री टैटू ऐंड ट्राइबल डांस उत्सव का आयोजन सोमवार और मंगलवार को करने जा रहा है। इसकी वजह से कुछ पाबंदिया लगाई गई हैं जिसकी वजह से लोधी रोड से एंड्रयूगंज फ्लाइओवर तक भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मैक्स मूलर मार्ग, महर्षि रमण मार्ग, आर्चबिशप मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग और लाला लाजपत राय मार्ग गलियारा प्रभावित रहेगा। पाबंदियों के मद्देनजर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों पर सोमवार और मंगलवार को 11बजे से रात नौ बजे तक जाने से बचे।ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि एससीओपीई कॉम्प्लेक्स, सीजीओ कॉम्प्लेक्स और आसपास के कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों सहित अन्य यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सोमवार और मंगलवार को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। यहां आने के लिए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का मेट्रो स्टेशन भी है जो मेट्रो के वॉयलट लाइन पर पड़ता है।जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के आस-पास की सड़कों पर की कुल क्षमता के अलावा असैन्य व सैन्य वीवीआईपी/वीआईपी और गणमान्य लोगों के आगमन को देखते हुए करीब 50 हजार लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। दिल्ली मेट्रो के अलावा दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वे पार्क ऐंड राइड योजना का इस्तेमाल मिलिट्री टैटू ऐंड ट्राइबल डांस उत्सव के लिए करें। इसके तहत वे अपने वाहनों को प्रगति मैदान (भैरो मार्ग), राष्ट्रीय स्टेडियम और त्यागराज स्टेडियम के पास खड़ा करें।