नई दिल्ली: BCCI अवॉर्ड्स में शुभमन गिल को क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा जाएगा। जब वह अवॉर्ड लेने जाएंगे तो खचाखच भरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा। लेकिन अगर गिल चाहते हैं कि मैदान पर भी उनके लिए इसी तरह शोर हो तो बल्ले का जोर दिखाना होगा। रन बनाना होगा वरना एक पल में सम्मान, पुरस्कार और अवॉर्ड की चमक फीकी पड़ जाएगी। दरअसल, 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की अग्निपरीक्षा होगी। गिल का हालिया टेस्ट रिकॉर्ड तो खराब है ही लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ तो उनका बल्ला बुरी तरह शांत हो जाता है। ऐसे में अगर शुभमन खुद को साबित नहीं कर पाते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को दूसरे विकल्प पर भी विचार करना होगा।शुरुआती दो टेस्ट में विराट कोहली निजी कारणों के चलते नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में शुभमन गिल की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। आप भी सोच रहे होंगे कि भारत के इस उभरते सितारे को हम गर्दिश में क्यों बता रहे हैं। आखिर वो कौन से रिकॉर्ड हैं, जो गिल को सता रहे हैं। पिछले एक साल में उन्होंने स्वदेश-विदेश मिलाकर कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 27.63 की औसत से सिर्फ 304 रन बनाए हैं। इस साल यानी 2024 में उन्होंने एकमात्र टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेला, जिसकी दोनों पारियों को मिलाकर 50 रन भी नहीं बना सके। पहली पारी में 36 तो दूसरी इनिंग में सिर्फ 10 रन पर आउट हो गए।साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक MCG में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने अबतक इस फॉर्मेट में कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 30.58 की सामान्य औसत से 1040 रन ही बना पाए। इस दौरान सिर्फ दो शतक और चार अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। इंग्लैंड के खिलाफ तो उनका रिकॉर्ड और खराब हो जाता है। अंग्रेजों के विरुद्ध पांच टेस्ट मैच की नौ पारियों में 17.50 की औसत से सिर्फ 140 रन ही बनाए। सिर्फ एक ही बार अर्धशतक जमा पाए। हैरानी की बात तो ये है कि पांच में से चार टेस्ट गिल ने भारतीय सरजमीं पर खेले हैं, जिसमें महज 119 रन बनाए।शुभमन गिल अगर अपना खराब टेस्ट रिकॉर्ड और इंग्लैंड के विरुद्ध घटिया रिकॉर्ड नहीं सुधार पाए तो टीम से छुट्टी होने में वक्त नहीं लगेगा। यशस्वी जायसवाल उनकी जगह लेने के लिए बेकरार है। फिलहाल टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ है।