भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, IMD ने बताया देश के इन हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: मई के महीने में अब गर्मी ने अपने असली तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर भारत में तो लू का कहर चल रहा है। शुरू में हुई बारिश और आंधी तूफान ने जरूर इसपर लगाम लगाई थी लेकिन, अब गर्मी सही नहीं जा रही है। बाहर निकलने पर हीट वेव तंग कर रही तो वहीं घर के अंदर भी चैन नहीं है। बाहर निकलने पर हल्की ठंड हवाएं राहत देती थीं लेकिन, अब शाम के वक्त भी बाहर गर्म हवाएं चल रही हैं। कुलमिलाकर चैन नहीं बाहर, चैन नहीं अंदर वाली स्थिति हो गई है। राजधानी दिल्ली सहित कुछ राज्यों में अधिकतम पारा 42 डिग्री के पार चला गया है । हालांकि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की भी उम्मीद जताई है। आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा आइए जानते हैं। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather Forecast Today) में ऐसा रहेगा मौसम दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। हालांकि आज हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है। दिल्ली मौसम विभाग ने 23 मई से 28 मई तक के मौसम का हाल बताया है। 23 मई यानी आज आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। शाम के वक्त हल्की बारिश हो सकती है। 24 से 28 मई तक के मौसम की बात करें तो इस दौरान बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना भी जताई गई है। 23 से 28 मई के बीच अधिकतम तापमान 43 तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। बारिश होने की दिशा में अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है और यह 36-38 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है। पंजाब- हरियाणा सहित इन राज्यों में भी राहत की बारिश मौसम विभाग ने बताया कि 23 मई के बाद यानी 24 से 25 मई के बीच पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। राजस्थान में भी अगले 3 दिन तक धूल भरी आंधी के साथ गरज-चमक के अलावा बारिश का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी आने वाले दिनों में बारिश होने का अनुमान है। बिहार में कैसा रहेगा मौसम बिहार के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पटना केंद्र द्वारा सोमवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार 26 मई तक अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आने की संभावना है। यहां भी अधिकतम पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है। उत्तर प्रदेश में भी जल्द राहत मिलने की उम्मीद उत्तर प्रदेश में भी प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं। हालांकि मौसम विभाग ने यूपी के लिए भी राहत की खबर सुनाई है। आईएमडी की मानें तो आने वाले एक-दो दिन में काहत की बूंदें गिर सकती हैं। रिपोर्ट की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों और पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। अगले 48 घंटों के अंदर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।