दिल्ली एयरपोर्ट रूट पर जाम की होगी छुट्टी, ग्यारह मूर्ति से एयरपोर्ट तक बनेगी 10 किमी लंबी सीधी सुरंग!

नई दिल्ली: अब ग्यारह मूर्ति से तक एक टनल बनाने की तैयारी चल रही है। अगर आप नई दिल्ली एरिया, सेंट्रल दिल्ली या ईस्ट दिल्ली के एरिया से एयरपोर्ट जाना चाहते हैं तो आपके एयरपोर्ट का रास्ता चंद मिनटों में सिमट जाएगा। अभी इन इलाकों से एयरपोर्ट पहुंचने में घंटों का समय लगता है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि ग्यारह मूर्ति से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट तक एक टनल बनाने के प्लान पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में दिल्ली के उपराज्यपाल से भी बातचीत की जा रही है। ताकि एयरपोर्ट तक पहुंचने में कहीं रुकना ना पड़े। दरअसल, ग्यारह मूर्ति से लेकर एयरपोर्ट तक करीब 14 किलोमीटर का रास्ता है। यह रास्ता घुमावदार है, लेकिन जब टनल बनेगी तो वह सीधे बनेगी इसलिए यह टनल करीब 10 किलोमीटर के आसपास बनेगी। दावा किया गया है कि ग्यारह मूर्ति से एयरपोर्ट सिफ 10 मिनट से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा। यह रोड ऐसी है जिस पर दो बड़े फाइव स्टार होटल हैं। विदेशों से आने वाले अधिकतर वीआईपी भी इन्हीं होटलों में ठहरते हैं। वीवीआईपी मूवमेंट भी इस रोड के जरिए ही सबसे ज्यादा होती है, लिहाजा इस टनल के बन जाने से ट्रैफिक का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा।धौला कुआं से गुड़गांव के बीच फ्लाईओवर जोड़ने पर चल रही है स्टडीधौला कुआं से गुड़गांव तक बिना रुके सफर का नया सुपर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इस प्रेजेक्ट के पूरा होने पर दिल्ली वालों को गुड़गांव पहुंचने में चंद मिनट लगेंगे। गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए अभी स्टडी चल रही है। जैसे ही स्टडी हो जाएगी उसके बाद डीपीआर बनेगी। इसके बन जाने के बाद धौला कुआं से दिल्ली के ट्रैफिक को गुड़गांव पार होने में कहीं भी रुकने की जरूरत नहीं होगी। नए प्रोजेक्ट के तहत धौला कुआं से गुड़गांव तक ऊपर-ऊपर 10 लेन का हाईवे बनाया जाएगा। योजना के तहत मौजूदा फ्लाईओवरों को एलिवेटेड रोड के जरिए ऊपर ही ऊपर जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद कहीं भी रुके बिना लोग अपनी गाड़ी में धौलाकुआं से सीधे गुड़गांव पार कर जाएंगे। अभी धौलाकुआं से गुड़गांव जाने वाले इस एनएच-48 रोड पर हर रोज करीब 3 लाख से ज्यादा वाहन आते और जाते हैं। सुबह और शाम के वक्त यहां से लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। धौला कुआं पुलिस पोस्ट के पास 3 लेन की होगी रोडधौला कुआं से एयरपोर्ट के बीच रोड को और चौड़ा किया जाएगा ताकि जाम से छुटकारा मिले। गडकरी ने बताया कि धौला कुआं पुलिस पोस्ट के पास कुछ जमीन लेकर इस रोड पर 3 लेन और बढ़ाई जाएंगी। अभी पुलिस पोस्ट के पास टर्न लेते वक्त बड़ा जाम लगता है। तीन लेन और बन जाने के बाद एयरपोर्ट से धौला कुआं आना और जाना और भी आसान हो जाएगा। यहां कुछ पेड़ हैं जिनकी काटने की मंजूरी मिल जाने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।