कटिहार: देश की सेवा में तत्पर भारतीय सेना की अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme Latest Update) अब और भी सरल हो चुका है। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। कटिहार के आर्मी भर्ती केंद्र में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सेना कार्यालय कटिहार के निदेशक विभूति त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब पहले ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम देना होगी जो पास होगा वही फिजीकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई करेगा और मैदान में दौड़ेगा। कटिहार आर्मी भर्ती बोर्ड के कर्नल विभूति त्रिपाठी ने देश की सेवा में बहाल होने वाले अग्निवीर जवानों को संदेश देते हुए कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 फरवरी से चल रही है जो 15 मार्च तक चलेगी। जानिए क्या है बहाली प्रक्रियादेश सेवा पर अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवारों को पहले एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी रिटेन टेस्ट देना होगा। पहले यह प्रक्रिया रिटेन टेस्ट सबसे अंतिम कड़ी हुआ करती थी। कटिहार सेना भर्ती कार्यालय में पीसी के दौरान कर्नल विभूति त्रिपाठी ने कहा कि पहले अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया अलग थी। सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होता था। उसके बाद मेडिकल टेस्ट और फिर आखिर में क्वालिफाई कैंडिडेट्स को कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी रिटेन टेस्ट पास करना होता था। फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर ट्रेनिंग के लिए चयन होता था। लेकिन अब कैंडिडेट्स को सबसे पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा। इसके बाद फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगा। अब इस बदली हुई प्रक्रिया का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जानिए क्यों किया गया बदलावकर्नल विभूति त्रिपाठी ने कहा कि पहले रिक्रूटमेंट के लिए फिजिकल और मेडिकल रैलियां की जाती थी। रिटेन टेस्ट होने से रैलियों में होने वाली भीड़ घटेगी.. इससे खर्च का बोझ भी घटेगा। केवल वही लोग रैलियों में हिस्सा लेंगे जिन्होंने रिटेन टेस्ट क्लीयर कर लिया है। कर्नल ने बताया कि पिछली अग्निवीर योजना के तहत कटिहार भर्ती कार्यालय में 12 जिलों के 72 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि जब परीक्षा होगी तो इसकी सूचना मेल या फिर मोबाइल में एसएमएस आए इजकी सूचना अभ्यर्थियों तक पहुंच जाएगी। दलालों से सावधान रहने की जरूरतप्रेस वार्ता के दौरान कर्नल विभूति त्रिपाठी ने कहा कि अग्निवीर चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थि दलालों से सावधान रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि बहाली की जो भी प्रक्रिया है वो पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में की जाती है। अगर कोई दलाल बहाली की बात कहता है तो इसकी सूचना पुलिस को या फिर एंटी करप्शन ब्यूरो को दें। ऐसे लोगों से सावधान भी रहें।रिपोर्ट- मो. असदुर रहमान, कटिहार