मरीजों के इलाज में नहीं होगी देरी, देश में पहली बार ड्रोन से ब्लड की हुई डिलिवरी, देखें वीडियो

ड्रोन की उपयोगिता लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है। इन सब के बीच एक और अच्छी खबर है। दरअसल, भारत में अब ड्रोन के जरिये ब्लड की डिलिवरी संभव हो सकेगी। इसको लेकर एक ट्रायल हुआ। ट्रायल के बाद इसपर मुहर भी लगी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, देश में पहली बार, ड्रोन ने बुधवार को दिल्ली में रक्त की थैलियां पहुंचाईं। एएनआई ने ऐतिहासिक डिलीवरी के दृश्यों को साझा करते हुए लिखा, “भारत में पहली बार, परिवहन के पारंपरिक तरीके की तुलना में ड्रोन द्वारा वितरित रक्त बैग का ट्रांस्पोटेशन किया गया। इसे ‘i-DRONE’ नाम दिया गया है। इसका उपयोग पहली बार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में कोरोना महामारी के दौरान टीकों के वितरण के लिए किया गया था। इसे भी पढ़ें: PM Modi बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं के ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहा पूरा देश, पिछले 9 वर्षों में 300 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज बने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि इस ‘i-DRONE’ का उपयोग पहली बार ICMR द्वारा COVID19 महामारी के दौरान अगम्य क्षेत्रों में टीके वितरित करने के लिए किया गया था। आज हम रक्त और रक्त से संबंधित उत्पादों का परिवहन कर रहे हैं, जिन्हें कम तापमान पर रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयोग के बाद, हमने पाया कि न केवल हम तापमान को बनाए रख सकते हैं, बल्कि परिवहन किए गए उत्पादों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। हमने एंबुलेंस के माध्यम से एक और नमूना भेजा और अगर दो तरीकों का उपयोग करके भेजे गए नमूनों में कोई अंतर नहीं है, तो इस ड्रोन का उपयोग पूरे भारत में किया जाएगा।  इसे भी पढ़ें: UPSC CMS 2023: UPSC ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इतने पदों पर जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदनरक्त घटकों को उपयुक्त तापमान स्थितियों, सुरक्षा और स्वच्छता के तहत ले जाने की आवश्यकता होती है। सुरक्षित प्रसव के लिए थर्मल इन्सुलेशन आवेषण के साथ मान्य रक्त परिवहन बक्से का उपयोग किया जाता है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि भारत में चिकित्सा उद्देश्यों के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं। 2022 में, दिल्ली स्थित एक डायग्नोस्टिक्स कंपनी ने ड्रोन का उपयोग करके अस्पतालों से रक्त के नमूने एकत्र करने और टर्नअराउंड समय में कटौती करने और तेजी से परीक्षण के परिणाम प्रदान करने के लिए एक प्रयोगशाला में वितरित करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया।#WATCH | Delhi: In a first in India, validation of blood bags delivered by drones compared to the conventional method of transportation was done today. pic.twitter.com/0oBVlEyhhW— ANI (@ANI) May 10, 2023