प्रवेश सिंह, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) की मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी देश में सबसे बेहतर होगी। हाल ही में हुई मैराथन मीटिंग में इसको लेकर कई तरह का प्रजेंटेशन दिया गया। दवा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए जिन सड़कों का काम चल रहा है इनमें कुछ के दो महीने में पूरे होने की उम्मीद है। वहीं, हाईस्पीड कनेक्टिविटी वाले प्लान में अभी थोड़ा समय लगेगा। वहीं, रूंधी और चोला स्टेशन से जोड़ने के लिए प्रस्तावित रूट में बदलाव हो सकता है।यमुना अथॉरिटी ने रेलवे कनेक्टिविटी के लिए चोला से लेकर एयरपोर्ट के पूर्व की तरफ 16 किमी. लंबी बिछाने का प्रस्ताव दिया था। रेलवे की टीम ने चोला रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट और रुंधी रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट दोनों रूट से लाइन बिछाने के रूट प्लान पर सर्वे किया है। रेलवे पूर्व के बजाय दक्षिण की तरफ से कनेक्टिविटी देना चाहती है। दक्षिण की तरफ से कनेक्टीविटी देने पर एयरपोर्ट के मास्टरप्लान से छेड़छाड़ हो रही है। इसी के चलते यीडा ने चोला रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक तीसरा रूट प्रस्ताव बताया है। वह करीब 23 किमी. लंबा होगा। वह सीधी लाइन न होकर घुमावदार होगा। अब इस तीसरे रूट पर रेलवे विचार कर रहा है। अगर यह रूट फाइनल होता है तो यीडा सिटी के बाकी सेक्टरों की रेलवे लाइन से और बेहतर कनेक्टीविटी हो जाएगी। यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह का कहना है कि रैपिड रेल, पॉड टैक्सी या मोनो रेल और रेलवे लाइन के विस्तार का प्रॉजेक्ट, इन सबमे अभी समय लगेगा। इनकी प्लानिंग और डीपीआर के लेवल पर अभी काम चल रहा है। जब ये जमीन पर उतरेंगे तो देश में सबसे बेहतर कनेक्टिविटी वाला एयरपोर्ट होगा।एयरपोर्ट आना-जाना होगा आसान: अक्टूबर 2024 में एयरपोर्ट शुरू किया जाना है। यहां से पहले दिन से बसें चलेंगी। इसमें 80 ई-बसें चलाई जाएंगी।-बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट को जोड़ने का काम 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। इसी के साथ मानेसर और पलवल से भी सीधी कनेक्टीविटी इससे हो जाएगी।-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को भी यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम शुरू हो गया है।-एयरपोर्ट के उत्तर साइड में 75 मीटर रोड व पश्चिम में 750 मीटर रोड वीआईपी व कार्गो के मूवमेंट के लिए बन रही है। 60 मीटर रोड यीडा सिटी में बनी हुई है उसे सीधा एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी दी जा रही है। एयरपोर्ट शुरू होने के पहले दिन से ही यह कनेक्टीविटी मिल जाएगा। इन सभी का तेजी से काम चल रहा है।-यमुना एक्सप्रेसवे पर चार इंटरचेंज बना रहे हैं। इनके बनने से यीडा सिटी के बाकी सेक्टरों में सीधे यमुना एक्सप्रेसवे पर कनेक्टीविटी होगी और यीडा सिटी में बसने वाले लोगों को यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल देने से बचा जा सकेगा।-यमुना एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट के लिए 750 मीटर की 8 लेन चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। यह काम भी 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।