अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में भारत का भी जिक्र किया गया है. उन्होंने भारत को अमेरिका का प्रमुख रक्षा साझीदार बताया और कहा कि भारत के साथ मिल कर फ्री एंड ओपन इंडो पैसिफिक के लिए काम करेंगे ताकि समंदर में चीन की हिमाकतों को रोका जा सके. समंदर में रूसी नौसेना और चीन की गतिविधियां बढ़ रही हैं. इंडो पैसिफिक क्षेत्र में चीन की नेवी वॉर ट्रेनिंग के नाम शक्ति प्रदर्शन भी करती रहती है. लेटेस्ट वॉर ड्रील में चीन दुश्मनों की डमी ठिकानों पर स्ट्राइक की भी रिहर्सल की है.