Murena: पक्षी के बैठने से लाइन में आया फॉल्ट, फिर अचानक जमीन पर दौड़ा करंट, चपेट में आने से तीन बच्चियां घायल

मुरैना के जोरी गांव में बने सब स्टेशन पर पक्षी बैठने से लाइन में फॉल्ट आ गया। इतना ही फॉल्ट के साथ-साथ अचानक से जमीन पर करंट भी दौड़ने लगा। जिसके बाद करंट की चपेट में आने से तीन बच्चियां घायल हो गई।