नई दिल्ली : स्टेशन पहुंचने में हुई देर तो एयरफोर्स कर्मी ने पुलिस को मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की फर्जी कॉल की। यह ट्रेन शाम 4 बजकर 55 मिनट पर रवाना होनी थी। पीसीआर को सूचना मिलते ही स्टेशन पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ स्टाफ एक्टिव हो गए। ट्रेन की तलाशी ली गई। तलाशी में किसी भी तरह के बम नहीं मिला। पुलिस ने पूरे मामले को 45 मिनट के भीतर सुलझा लिया। मामले में एयरफोर्स कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बम की फर्जी कॉल करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तब वह नशे में था।भिवानी का रहने वाला है आरोपीपुलिस ने बताया कि एयरफोर्स में सर्जेंट के रूप में काम करने वाले शख्स की पहचान सुनील सांगवान के रूप में है। पुलिस ने कहा कि आरोपी शराब के नशे में था। पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर शख्स का पता लगाया। सुनील हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। वह एयरफोर्स में अभी मुंबई में पोस्टेड है। उसे आज मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई जाना था। वह स्टेशन पहुंचने में लेट हो गया। इसके बाद ही उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना पुलिस को दी। आरोपी की पहचान ट्रेन की बुकिंग से की गई। इसके अलावा उसकी पहचान को एयरफोर्स के आईडी कार्ड से कन्फर्म किया गया। आरोपी के भाई ने दी जानकारीइससे पहले पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर पता लगाया। यह नंबर आउट ऑफ रिच आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने इसका एडिशनल नंबर का पता लगाकर उस पर फोन किया। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम आनंद कुमार बताया। आगे पता लगा कि जिस नंबर से बम की सूचना मिली थी वह उस शख्स के छोटे भाई सुनील सांगवान का है। वह एयरफोर्स में काम करता है। उसकी पोस्टिंग सांताक्रूज एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी। इसके साथ ही ट्रेन में सुनील नाम के लोगों की बुकिंग को ट्रेस किया गया। ट्रेन में सुनील नाम से तीन लोगों की बुकिंग थी। इसके बाद उसकी आईडी कार्ड से पहचान सुनिश्चित की गई। आनंद से उसके भाई की फोटो मांगी गई। इस फोटो को पुलिस और आरपीएफ स्टाफ के बीच सर्कुलेट किया गया। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।