Jabalpur , 16 मार्च . एसीएस मलय श्रीवास्तव ने Saturday को वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिये कि ग्रीष्म काल में कहीं भी पेयजल की समस्या न हो, इसके लिये समुचित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. फिर भी यदि कहीं पेयजल को लेकर समस्या है तो हेडपंपों को पुनर्जीवित करने का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग करे. नल जल के जो कार्य पूरे नहीं हुये हैं उन्हें शीघ्र पूरा करें.
उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल में कहां-कहां पेयजल परिवहन की आवश्यकता होगी, वहां की कार्ययोजना पहले से तैयार करें. सुधार योग्य हेंडपंपों को सुधारने की दिशा में त्वरित कार्यवाही करें. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी कहीं पानी की समस्या न हो इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिये.
एसीएस श्रीवास्तव ने कहा कि मोटर पंप या विद्युत के कारणों से यदि कहीं पेयजल पहुंचाने का कार्य प्रभावित हो रहा है, तो उसे तत्काल सुधार करें. नगरीय निकाय पेयजल के बिल का भुगतान समय पर सुनिश्चित करें, ताकि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो सके. यदि कहीं निजी जल स्त्रोतों को अधिग्रहण करने की आवश्यकता होती है, तो वह भी करें. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि कहीं भी खुले बोरबेल न रहे, पीएचई पेयजल समस्या के निदान के लिये टोल फ्री नंबर जारी करे, शासकीय नलकूपों के पास निजी नलकूपों का खनन न होने दें, लोगों की पेयजल समस्या को पंजीवद्ध करें और उस आधार पर प्राथमिकता से कार्य करें.
वीसी में अन्य जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ Collector दीपक सक्सेना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.