महाराष्ट्र में नवरात्र और दशहरे के अवसर पर विभिन्न फूलों की मांग बढ़ जाती है.फूल उत्पादकों के लिए ये महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है.इस समय पुणे के एपीएमसी बाजार की फूल मंडी में फली-फूली रही है. दशहरे के मौके पर गेंदा,गुलाब, गुडहल का फूल और सफेद गुलदाउदी, मोगरा के फूलों की अधिक मांग बढ़ने से किसानों अच्छा रेट मिल रहा है.
हालांकि कुछ दिन पहले नासिक,अमरावती जिला समेत अन्य जिलों में बारिश के कारण फुलों की खेती को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुचा है .इसके चलते शहर के बाजारों में फूलों की आवक कम हो गई है. जिससे कीमतों में इजाफा हुआ है.वही किसानों का कहना है कि यही त्यौहारों के चलते हमें अच्छे दाम मिलने की उम्मीद होती है.लेकिन इस साल बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बाज़र में फूलों की डिमांड तो है, लेकिन उत्पादन में कमी आई है.और बागों में पानी भरने से फूल सड चुके है.इसके कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
मंडी में कितना मिल रहा है फूलों का रेट
इस समय मंडी में गेंदे के भाव 40 से 100 प्रति किलो मिल रहा है. जब कि भाग्यश्री गुलदाउदी 150 रुपये किलो, एस्टर 160 रुपये से 200 रुपये किलो,वही मोगरा के फूलों का 250 रुपये प्रति किलो का रेट मिल राह हैं . सफ़ेद गुलदाउदी 100 से 250 प्रति किलो का भाव मिला है.तो वही गुडहल के फूल 250 से 400 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.गुलाब 20 से 30 रुपये में एक पीस बिका है.
उत्पादन में आई कमी
दशहरा दिवाली के दौरान गेंदा और अन्य फूलों की भारी मांग होती है. ऐसे में बारिश से हुए नुकसान से किसानों डबल नुकसान झेलना पड़ रहा है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. इस समय जिले में भारी बारिश के कारण फूलों की खेती नष्ट हो गई है. किसानों ने बताया कि उत्पादन में भारी गिरावट आया है.जिसके कारण उत्पादन में गिरावट आई हैं. हालांकि बाज़रो में आवक कम होने स्व ओर भी अधिक दाम मिल रहा है लेकिन इसका फायदा सभी किसानों को नही हैं.
फूल उत्सव का आयोजन
वही मंडी समिति ने फूल उत्सव का आयोजन भी किया है ताकि दशहरे के अवसर पर किसानों, व्यापारियों और ग्राहकों को फूल खरीदने और बेचने की सुविधा आसानी से मिल सके.वही बारिश के चलते बाज़ारों में भीगे हुए फूलों की आवक रही जिसका दाम बेहद कम था.
एग्रीकल्चर न्यूज,सरकारी कृषि योजनाएं,क्रॉप स्पेशल,एग्री पॉलिसी,खेती-किसानी की सक्सेस स्टोरीकी ताजा खबरें पढ़ें औरTV9 Hindi Agricultureपेज को फॉलो करें.