बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक फोन करने वाले ने कहा कि एयरपोर्ट पर बम है। जिसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। फिल हाल हावई अड्डे पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है और तलाशी जारी है।Bihar: Bomb threat at Patna airport, search operations underwayRead @ANI Story | https://t.co/KW9Z8nfi0n#PatnaAirport #Patna pic.twitter.com/3u7xKohWJn— ANI Digital (@ani_digital) April 12, 2023
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट पाया। स्टेट बीडीडीएस की टीम ने भी पूरे इलाके की छानबीन की है जिससे लापरवाही की कोई गुंजाइश न रहे।