दिल्ली में करवाचौथ पर थालियों की चोरी, 3 घंटे में दबोचा गया यूपी का शख्स

राजधानी दिल्ली में करवाचौथ के मौके पर पूजा की थालियां चोरी करने का मामला सामने आया है. दिल्ली के सदर बाजार इलाके से एक चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसने करवाचौथ गिफ्ट हैंपर की थालियां चोरी की थी. चोर का नाम नवनीत कुमार है, जिसे दिल्ली से सटे नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. सदर बाजार थाने की पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीन घंटों के भीतर आरोपी को दबोच लिया. इसके पास से 20 सजावटी थाली बरामद की गई हैं.
मंडावली के रहने वाले शिकायतकर्ता नरेश कुमार गुप्ता 12 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कहा था कि मैं सदर मार्केट में खरीदारी के लिए गया था और करवाचौथ के लिए 20 सजी हुई थाली खरीदी थी. इसके बाद मैंने उनको एमसीडी की पार्किंग में एक बोरे में रख दी. इसके बाद बोरी को किसी ने चुरा लिया. इसके बाद पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंची पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने पार्किंग के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति शिकायतकर्ता का सामान चुराता हुआ नजर आया. आगे की जांच करने पर पता चला कि आरोपी व्यक्ति भी बाइक पर आया था. इसके बाद पुलिस ने घंटों की तलाश के बाद आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया और चोरी की गईं थालियां भी बरामद की.
लालच में चुरा ली सजी हुई करवा चौथ की थालियां- आरोपी
तफ्तीश में आरोपी ने पुलिस को बताया कि नोएडा में उसकी एक ग्रॉसरी शॉप है और इसीलिए वह सदर बाजार में अपनी ग्रॉसरी शॉप के लिए सामान खरीदने आया था, लेकिन जब उसने इतनी सुंदर करवा चौथ की थालियों का बंडल देखा, जिसके आसपास कोई नहीं था, तो लालच में उसने सजी हुई करवा चौथ की थालियों को चुरा लिया.
सदर बाजार थाना पुलिस ने चला रखा है ‘ऑपरेशन विघात’
बता दें कि अपराधियों को पकड़ने के लिए सदर बाजार थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन विघात’ चला रखा है. इसके मद्देनज़र इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और गुप्त सूचना देने वालों को तैनात किया गया है. टीम ने पिछले 5 सालों के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी जेबकतरो, स्नैचरों और लुटेरों का डेटाबेस एकत्र किया है और उनके खिलाफ ये अभियान शुरू किया है. पुलिस का दावा है कि सक्रिय जेबकतरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.