अस्पताल में युवक ने किए अश्लील इशारे, महिला ने यूं ताबड़तोड़ बरसाई चप्पलें-VIDEO

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में एक मजनू को महिला के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ गया. मजनू की महिला ने चप्पलों से जमकर धुनाई की और उसके बाद वहां जिला अस्पताल के गार्ड भी पहुंचे और मजनू की महिला द्वारा धुलाई करते हुए बारात भी निकाली गई. आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल बुरहानपुर के जिला अस्पताल अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. कई बार यहां महिलाओं के साथ छेड़खानी और कई तरह की चोरियां भी हो चुकी है.
बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है. पीड़ित महिला का पति सर्जिकल वार्ड में भर्ती है. महिला अपने पति की देखरेख कर रही थी, तभी उस दरमियां मनचला युवक आया और महिला की तरफ अश्लील इशारे और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. यह सिलसिला तीन-चार दिनों से चल रहा था. महिला का सब्र का बांध टूट गया और महिला ने मनचले युवक की चप्पलों से धुनाई कर दी. जिसके बाद वहां पर जिला अस्पताल के गार्ड भी पहुंच गए और युवक की चप्पलों से धुलाई करते हुए बारात निकाली. गार्ड युवक को जिला अस्पताल की पुलिस चौकी पर ले गए. इसके बाद पुलिस ने मनचले युवक को हिरासत में लिया.

Burhanpur, महिला ने की मनचले युवक की चप्पल से की पिटाई एवं निकाली बारात, वीडियो हो रहा वायरल#Burhanpur #ViralVideo pic.twitter.com/94GAYlbrlk
— Sameer Mahajan (@sameermahajan88) December 19, 2022

अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
महिला के शिकायत पर युवक के खिलाफ थाना लालबाग में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पीड़ित महिला द्वारा मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई और बारात निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इसके पूर्व भी जिला अस्पताल के ही कर्मचारी द्वारा शराब पीकर अस्पताल में भर्ती महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आ चुका है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे और जिला अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में गार्ड की व्यवस्था करना बताया गया था, लेकिन बावजूद इसके जिला अस्पताल में इस तरह की घटनाएं घटित होना कहीं ना कहीं अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है.
वहीं इस पूरे मामले पर आरएमओ भूपेंद्र गौर का कहना है कि जिला अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे एवं गार्ड की व्यवस्था की गई है. कभी-कभी गार्ड छुट्टी पर भी होते हैं. जिसके चलते इस तरह की घटनाएं एवं व्यवस्थाएं होती है. निश्चित तौर पर आगे से हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाएगी एवं असामाजिक तत्वों को बिल्कुल भी अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.