
परिजनों ने बताया कि युवक को सीने में हल्का सा दर्द था और पास के एक डॉक्टर से दर्द की दवाई लेकर आया था। वह रात 11 बजे दोस्तों के साथ घर वापस जा रहा था। इसी दौरान छींक आने पर जमीन पर गिर पड़ा। सीसीटीवी के मुताबिक दोस्तों ने युवक के हाथ पैर रगड़ने शुरू किए। हालांकि युवक के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू किया, आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आए। लोगों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि छींक के साथ उसे हार्ट अटैक (Heart Attack) पड़ा था।
डॉक्टर ने दी राय
IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर तनुराज सिंह की ने बताया की ऐसे मामलो में व्यक्ति का वीपी लो रहता है या पल्स धीमी रहती है। अगर ऐसा हादसा हो जाए तो उसे एक स्थान पर लिटाकर पैर ऊपर की ओर कर दें और सीने पर झलके हाथ से प्रेशर से दबाएं, फिर किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास ले जाए। वहीं सीने में हल्का दर्द हो तो अच्छे फिजिशियन या कार्डियोलॉजिस्ट को जरूर दिखाएं, लापरवाही न करें।