दुनिया के सबसे अनफिट खिलाड़ी ने वो कर दिखाया, जो पूरी वेस्टइंडीज टीम नहीं कर सकी

रोसेउ (डोमिनिका): वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल () टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन के खिलाड़ी हैं। 2019 में जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था तो 140 किलो के थे। बताया जा रहा है कि अभी वह 145 किलो के हो गए हैं। क्रिकेट के हिसाब से वह सबसे अनफिट खिलाड़ी हैं। इसके बाद भी कॉर्नवाल ने वो कर दिया, जो वेस्टइंडीज का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया। उनकी वजह से विराट कोहली के विदेश में टेस्ट शतक लगाने का 1673 दिनों का इंतजार और लंबा हो गया। 9.2 घूमी गेंद और नहीं समझ पाए विराटडोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन रहकीन कॉर्नवाल को सीने में इंफेक्शन हो गया। इसकी वजह से वह मैदान से बाहर चले गए। बाहर जाने से पहले कॉर्नवाल के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को रन बनाने में परेशानी हो रही थी। मैच के तीसरे दिन वह वापस लौटे। लेकिन बाहर रहने की वजह से पहले सेशन में गेंदबाजी नहीं कर पाए। गेंदबाजी का मौका मिलते ही कॉर्नवाल ने अपने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली का शिकार कर दिया। उनकी ऑफ स्पिन गेंद 9.2 डिग्री घुमी और विराट को पवेलियन भेज दिया। कोहली को कुछ नहीं आया समझरहकीन कॉर्नवाल की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरी। गिरने के बाद वह काफी तेजी से टर्न हुई और लेग स्टंप के बाहर जाने लगी। विराट कोहली अपना बल्ला नहीं रोक पाए और शॉर्ट खेल दिया। गेंद लेग स्लीप पर फील्डिंग कर रहे एलिक एथनाज ने बॉल को लपक लिया। आउट होने के बाद विराट कोहली को भरोसा ही नहीं हो रहा था। उनके रिएक्शन से साफ था कि गेंद इतना कैसे घूम गई। विराट ने 182 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। भारत को मिली आसान जीतभारतीय टीम ने इस मुकाबले को एक पारी और 141 रनों से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 और दूसरी 130 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की थी।