बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान, जानें इसकी खासियत

दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान (एयरबस A380) शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पे गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. यह शहर के लिए वाकई ऐतिहासिक क्षण था. यह विमान दोपहर 3.40 बजे एयरपोर्ट पर लैंड किया. इसी के साथ बेंगलुरु देश का पहला दक्षिणी शहर बन गया, जहां दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान की सेवाएं शुरू की गईं. इस विमान में 224 यात्री सवार थे. विमान दक्षिण रनवे पर उतरा और फिर इसे उत्तरी रनवे पर ले जाया गया जहां इसे गेट नंबर 44 पर डॉक किया गया.
विमान दुबई के स्थानीय समय के मुताबिक, 10 बजे रवाना हुआ था. बेंगलरु एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से सात मिनट पहले लैंड किया. सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर और बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BIAL) के प्रबंध निदेशक और सीईओ हरि मरार ने विमान में बैठे सभी यात्रियों का तहे दिल से स्वागत किया और उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताया. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक सरकार में विश्वास जताने के लिए अमीरात को धन्यवाद दिया.
यातायात को प्रोत्साहित करने में मिलेगी मदद
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ सत्यकी रघुनाथ ने कहा, ‘बेंगलुरु दक्षिण भारत का पहला शहर बन गया है, जहां अमीरात की प्रमुख A380 सेवाएं उपलब्ध हैं. आज इस वाइड-बॉडी विमान का आगमन बेंगलुरु एयरपोर्ट पर परिचालन क्षमता और यात्रियों की बढ़ती मांग को दर्शाता है. नई फ्लैगशीप ए380 सेवा दुबई-बेंगलुरु मार्ग पर बेहतर अनुभव देगी. यह न केवल यात्रा को सुखद बनाएगी, बल्कि दोनों देशों के बीच यातायात को प्रोत्साहित करने में भी मदद करेगी.’
वहीं, अमीरात के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अदनान काजिम ने कहा, ‘यह उड़ान एक मील का पत्थर है. हम A380 को दुनिया के इस हिस्से में लाकर बहुत खुश हैं. 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली वाणिज्यिक उड़ान सेवा बेंगलुरू को दुबई के रास्ते 130 से अधिक गंतव्यों से जोड़ेगी. अमीरात ने 2014 में दुबई-मुंबई मार्ग पर भारत में अपनी पहली ए 380 सेवा शुरू की थी और बेंगलुरू देश का दूसरा शहर बन गया है, जहां प्रतिष्ठित विमान सेवा प्रदान करेगा.’
दुबई और बेंगलुरु के बीच का शेड्यूल
30 अक्टूबर से दुबई और बेंगलुरु के बीच अमीरात की A380 उड़ानें EK568 और EK569 के रूप में संचालित होंगी. डेली फ्लाइट 21:25 बजे एयरलाइन हब से निकलेंगी. अगले दिन स्थानीय समयानुसार 2:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. वापसी की उड़ान 4:30 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और 7:10 बजे दुबई में लैंड करेगी. इस समय अमीरात दुनियाभर में 30 से अधिक गंतव्यों के लिए A380 को ऑपरेट करता है.
सुपरजंबो विमान की खासियत
अमीरात के अनुसार, सुपरजंबो विमान का वजन 510 से 575 टन के बीच है. यह विमान दो ब्लू व्हेल और पांच जिराफ जितना लंबा होता है. विमान की अधिकतम रेंज 8,000 समुद्री मील/15,000 किमी है और यह 43,100 फीट की ऊंचाई पर क्रूज कर सकता है. विमान में लगभग 480 लोगों के बैठने की क्षमता है.