लखनऊ: केंद्रीय राज्यमंत्री () इस समय चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपना वजन 96 किलो से घटाकर 74 किलो किया है। अपनी इस उपलब्धि को उन्होंने ट्वीट करके शेयर किया। हालांकि, इसका क्रेडिट भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी () को दे दिया। लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने पहले तो उन्हें वजन कम करने के लिए बधाई दी, कुछ ने नए लुक की तारीफ भी कि लेकिन यूपी के शिक्षा मित्र ने मदद मांगने के बहाने पूरी व्यवस्था पर ही तंज कस दिया। कौशल किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, साल 2021 से पहले मेरा वजन96 किलो था फिर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश पर ‘अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली’ में भर्ती होने के बाद और डॉक्टरों के बताए गए नियमित भोजन से अब मेरा वजन 22 किलो घटकर 74 किलो हो गया है, और मैं अब पहले से ज्यादा फिट हूं।’ कौशल किशोर ने इसके साथ ही अपने दोनों फोटो भी पोस्ट किए हैं, एक जिसमें उनका वजन 96 किलो था और दूसरा जिसमें उनका वजन 74 किलो है। शुरू में तो ट्विटर यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, वेरी गुड… बहुत सुंदर… आप बिल्कुल हीरो माफिक लगते हैं… वगैरह वगैरह। लेकिन इसके बाद यूपी के शिक्षा मित्र टूट पडे़। उन्होंने अपनी बदहाली की चर्चा करते हुए शिक्षा मित्रों को नियमित करने की मांग की। एक यूजर का तंज सबसे ऊपर है। उसने लिखा: भाई साहब, मेरा भी करवा दीजिए। मेरा वजन 101 किलो है मेरी बाइक का इंजन (हर) साल खराब हो जाता है। अनुदेशक हूं बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश। पैसा नहीं है, जितना मानदेस मिलता है आने-जाने में खर्च हो जाता है।’ अपने इस ट्वीट के साथ इस यूजर ने शिक्षा मित्रों की बदहाली बताने वाली खबरों के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा, आप तो फिट हो गए मंत्री जी,परन्तु अनुदेशकों से किया गया वादा कब पूरा करेंगे, बेचारे अनुदेशक भुखमरी के शिकार हो गए हैं।संविदा कर्मचारियों का शोषण बन्द करिए।