पर्थला फ्लाईओवर खुलने का टाइम आ गया, पर नीचे के गोलचक्कर में अभी एक पेच है

नोएडा: बस एक हफ्ते और! जी हां, नोएडा के सिग्नेचर ब्रिज का इंतजार खत्म होने वाला है। प्रोजेक्ट की डेडलाइन 31 मई थी लेकिन अब यह पुल 13 जून तक खुल जाएगा। दो दिन पहले नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने साइट का निरीक्षण किया और काम तेज करने के निर्देश दिए। पर्थला फ्लाईओवर खुलने के बाद फरीदाबादा-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे से आने जाने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। साथ ही, दिल्ली-नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी इन्हें नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन वाले चौराहे से आगे जाकर डायवर्जन का सामना करना पड़ता है। समय तो लगता ही है, जाम भी लगता है। अधिकारियों ने हमारे सहयोगी अखबार TOI को बताया कि प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है लेकिन अभी 8 दिन और लगेंगे।नीचे का गोलचक्कर अभी नहीं खुलेगापर्थला पर एक बड़ा अपडेट और है। अभी 13 जून तक पर्थला फ्लाईओवर नोएडा और एक्सटेंशन के लिए खुलेगा। अभी नीचे गोलचक्कर वाले हिस्से को नहीं खोला जाएगा। निर्देश के मुताबिक 30 जून तक गोलचक्कर (फ्लाईओवर रोटरी) तैयार हो जाएगा। हालांकि नीचे वाले हिस्से की साफ-सफाई अभी से शुरू हो गई है। इसमें वक्त लगता है शायद यही वजह है कि नीचे के गोलचक्कर को कुछ दिन बाद जनता के लिए खोला जाएगा।10 जून और 13 जून दो महत्वपूर्ण तारीखनोएडा अथॉरिटी के एक प्रेस नोट में कहा गया है कि सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 10 जून तक ब्रिज का सिविल वर्क पूरा करें। NBT ऑनलाइन ने 6 जून को पर्थला चौक पर जाकर देखा तो वहां सड़क को फिनिशिंग टच दिया जा रहा था। सेक्टर 52 मेट्रो की तरफ की रोड भी तैयार हो गई है। नीचे गोलचक्कर की सफाई का काम भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। पिलर पर हिंदी में लिखा पर्थला सेतु दूर से ही दिखाई दे रहा है। 80 लाख का प्रोजेक्ट, लगे ढाई सालअथॉरिटी ने फ्लाईओवर पर गाड़ी दौड़ाकर ट्रायल भी कर लिया है। फ्लाईओवर एक हफ्ते में खुलने की बात कही जा रही है। नोएडा अथॉरिटी ने 6 लेन वाले 697 मीटर लंबे पर्थला फ्लाईओवर का काम 24 दिसंबर 2020 को शुरू किया था। इसका बजट 80.54 लाख रुपये है। ट्रैफिक को लेकर की गई एक स्टडी में बताया गया है कि रोज इस रास्ते से करीब 1.25 लाख यात्री गुजरते हैं। ‘भाई मेट्रो आई नहीं, कम से कम पुल खुल जाए’नोएडा एक्सटेंशन में एक मूर्ति चौक के पास पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी में रहने वाले जितेंद्र झा कहते हैं, ‘भाई, मेट्रो के चक्कर में लोगों ने एक्सटेंशन में घर खरीदे थे। उसका पता ही नहीं चल रहा है, पर्थला में अलग मुसीबत झेलनी पड़ती है। जल्दी से फ्लाईओवर शुरू हो तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ऑफिस आने जाने में समय कम लगेगा।’…तो क्या गौर चौक पर लगेगा जाम?नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले पर्थला फ्लाईओवर के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसके खुलने के बाद गौर चौक पर जाम लगने की आशंका जताई जा रही है। सुपरटेक ईको विलेज-1 में रहने वाले अनिल शर्मा कहते हैं कि अभी तो गोल-गोल घूमकर आने में ट्रैफिक बंट जाता है। फ्लाईओवर खुलते ही लोग झमाझम नोएडा-दिल्ली से गौर चौक आने लगेंगे। ऐसे में यहां ट्रैफिक की समस्या पैदा हो सकती है। वैसे, यहां गौर चौक यानी चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनना प्रस्तावित है लेकिन अभी इसमें वक्त लग सकता है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पर्थला फ्लाईओवर खुलने से पहले इटेड़ा गोलचक्कर और शाहबेरी फर्नीचर मार्केट से अतिक्रमण हटाया जाएगा जिससे यहां ट्रैफिक न फंसे। एक हफ्ते बाद पता चलेगा कि पर्थला फ्लाईओवर खुलने से एक्सटेंशन में ट्रैफिक जाम लगेगा या नहीं?