बिहार में ’40 अनार 84 बीमार’ वाली बात! लेफ्ट ने इतने सीटों पर ठोकी दावेदारी, अब क्या करेंगे नीतीश-लालू?

पटना: I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल छोटी पार्टियां अभी से ही सीटों को लेकर दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। बिहार की सत्ताधारी गठबंधन में शामिल भाकपा (माले) ने आरजेडी प्रमुख को पत्र लिखा है। इसमें सीटों को लेकर दावेदारी पेश की गई है। CPIML महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि I.N.D.I.A की मुंबई में हुई बैठक में राज्य स्तर पर सीट बंटवारे की बात कही गई है। दीपांकर ने लिखी लालू को चिट्ठीCPIML ने लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर एक प्रस्ताव आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 4 सितंबर को भेजा है। इसमें कहा गया है कि सीटों की शेयरिंग जल्द ही हो जाएगी। हालांकि, इस चिट्ठी में दावेदारी को लेकर सीटों की संख्या नहीं बताई है। मगर सीटों के नंबर को लेकर संकेत जरूर दिए गए हैं। ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजद और माले के बीच के तालमेल से एक नई चुनावी केमिस्ट्री की शुरुआत हुई थी। छोटी पार्टियों से तालमेल किसी चुनौती से कम नहींदीपांकर भट्टाचार्य की ओर से लालू यादव को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि सीपीआईएमएल के प्रभाव वाले इलाकों मगध, शाहाबाद और सारण में महागठबंधन ने निर्णायक बढ़त हासिल की थी। सूत्र बताते हैं कि भाकपा (माले) ने इसके जरिए पांच से ज्यादा सीटों पर दावेदारी की है। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। ऐसे में बिहार की सत्ता में शामिल पार्टियों के बीच तालमेल बैठाना किसी चुनौती से कम नहीं है।