इस खास मौके पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को भी याद किया गया। इस दौरान साउथ अफ्रीकी टीम ने पारंपरिक तरीके से शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। बल्लेबाजी से पहले साउथ अफ्रीकी खेमे ने मैदान पर खास तरीके के धुएं से वार्न को याद किया। इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने शेन वॉर्न के सरीखे राउंड शेप कैप में एक साथ खड़े होकर उन्हें याद किया। शेन वॉर्न का इसी साल के शुरुआत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वार्न उस दौरान थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे।
बता दें कि साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 100वां टेस्ट मैच भी था। ऐसे में यह इस साल के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के मौके पर साउथ अफ्रीकी टीम ने शेन वॉर्न को याद करते हुए इसे खास बना दिया। शेन वॉर्न क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिन गेंदबाजों में से रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा उन्होंने 194 वनडे मैचों में 293 विकेट झटके। वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम 70 विकेट दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया के पास है 1-0 की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दो दिन से भी कम समय में खत्म हो गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन बनाए और 66 रनों की बढ़त हासिल की थी। हालांकि दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 99 रन पर सिमट गई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 34 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।