झारखंड में नई सरकार का खुला राज: CM हेमंत के साथ कौन बनेंगे मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?? जानिए अंदर की खबर

रांचीः झारखंड में चौथी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। नई सरकार गठन के पहले मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा शुरू हो गई है। इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस और आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने हेमंत सोरेन सोमवार रात वे दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली दौरे के क्रम में हेमंत सोरेन 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए वो सभी को आमंत्रित करेंगे। विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद जेएमएम गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हेमंत सोरेन इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाना चाहते हैं।पीएम मोदी समेत अन्य बड़े नेताओं को किया जाएगा आमंत्रितहेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन सरकार बन रही है। इस शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी चल रही है। जेएमएम पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है। जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ विपक्ष के कई बड़े नेताओं को न्योता दिया जाएगा। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव जैसे कई दिग्गज नेता इस समारोह में शामिल हो सकते हैं।हेमंत सोरेन को बधाई देने वालों का लगा है तांतापिछले तीन दिनों से हेमंत सोरेन अपने रांची स्थित आवास पर लोगों से मिलकर बधाइयां स्वीकार कर रहे थे। रविवार को उन्होंने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने 56 विधायकों के समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपे। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें 28 नवंबर को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। जेएमएम, कांग्रेस-आरजेडी के कई विधायक मंत्री पद की रेस में 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ किस दल के कौन विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।जेएमएम में कोल्हान से चौथी बार जीतने वाले दीपक बिरुआ और तीसरी बार सफल रहने वाले रामदास के अलावा कुर्मी जाति से आने वाली सबिता महतो के नाम की भी चर्चा है। वहीं पलामू से अनंत प्रताप देव, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से मथुरा प्रसाद महतो और सुदिव्य कुमार सोनू रेस में आगे हैं। संताल क्षेत्र से आने वाले वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू और लुईस मरांडी में से किसी एक को मौका मिल सकता है। जबकि हफीजुल हसन और एमटी राजा के नाम की भी चर्चा है। कांग्रेस की ओर से डॉ. रामेश्वर उरांव और इरफान अंसारी मंत्री पद की रेस में आगे हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व करने वाले राधाकृष्ण किशोर, ईसाई समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले नमन विक्सल कोंगाड़ी, भूषण और शिल्पी नेहा तिर्की में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं संताल क्षेत्र से आने वाले प्रदीप यादव और दीपिका पांडे सिंह में से किसी को मौका मिल सकता है। आरजेडी में भी तीन नामों की चर्चा है, उनमें सुरेश पासवान के अलावा संजय प्रसाद सिंह यादव और संजय सिंह यादव के नाम की चर्चा है। इनमें सुरेश पासवान रेस में आगे बताए जा रहे हैं, हालांकि अंतिम फैसला लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से सहमति मिलने के बाद ही लिया जाएगा।