बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में कारगर सिद्ध होगी लाड़ली बहना योजना

आवेदन भरने के लिए जिले भर में शिविर प्रारंभ

सागर (dailyhindinews.com)। लाड़ली बहना योजना देश की प्रथम लाभान्वित करने वाली योजना है और इससे बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में कारगर सिद्ध होगी। उक्त विचार सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने लाड़ली बहना योजना के आवेदन शिविर के अवसर पर व्यक्त किए।

लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हुई, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि यह योजना भारत के इतिहास में पहली लाभान्वित करने वाली योजना होगी, जिसमें हमारी 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की समस्त बहनें लाभान्वित की जाएंगी। जिनको जून माह से 1000 रू. प्रति माह दिए जाएंगे ।

सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बच्चियों एवं बहनों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं। हमारी बहनें किसी के बहकावे में न आए यह योजना निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार का निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों के लिए अस्मिता और स्वाभिमान की योजना है इसके माध्यम से हमारी बहनों का स्वाभिमान बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि जिस जगह नारी की पूजा होती है वहां भगवान निवास करते है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूरे प्रदेश में नारी की पूजा करना प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली योजना होगी जब बहनों के लिए लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हमारी बहनों की आर्थिक स्थिति समृद्ध बनेगी।

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना भूतो ना भविष्यति वाली योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से सामाजिक क्रांति आएगी जिससे कि हमारी बहनें हैं समृद्ध बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि सभी बहनें किसी के बहकावे में आएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बहनों को बहकाता है तो उसकी शिकायत तत्काल नगर निगम योजना प्रशासन के पास करें। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि सागर जिले में लगभग 7 लाख लाड़ली बहनों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है और जब तक समस्त पात्र बहनों को लाभान्वित नहीं किया जाता तब तक लगातार शिविर समस्त ग्राम पंचायतों नगरीय निकायों के वार्डों में आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक समस्त बहनों के आवेदन फार्म जमा किए जाना है और समस्त बहनों के आवेदन करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने स्वागत भाषण में लाड़ली बहना योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि नगर निगम के समस्त 48 वार्डों में लगातार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिससे कि समस्त एक लाख से अधिक नगर निगम की क्षेत्र की बहनों को लाभान्वित किया जा सके।

उन्होंने समस्त लाड़ली बहनों से कहा कि आप लोग केवल आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं बैंक पासबुक के माध्यम से आपका आवेदन लिया जाएगा और ई-केवाईसी और बैंक में डीवीडी कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आप किसी भी बहकावे में न आए। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों द्वारा लाड़ली बहनों का मौके पर जाकर ही तिलक लगाकर सम्मान किया और उनको पुष्पगुच्छ भेंट किया।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, सचिन मासीह, वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता जैन, पार्षद मनोज चौरसिया, श्रीमती साधना खटीक एवं महिला बाल विकास के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021