शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक पुलिसकर्मी युवक ने अपनी प्रेमिका के घर पहुंच कर युवती और उसके परिवार वालों पर गोलियां चला दी. इस घटना में युवती के पिता की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि युवती और उसका भाई घायल हो गया. वारदात के बाद पुलिसकर्मी ने खुद भी रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कटकर अपनी जान दे दी.
आरोपी मृतक पुलिसकर्मी ने प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर गोली चला कर फेसबुक पर देर रात को एक पोस्ट भी की थी. इसमें युवती के साथ फोटो डालकर आरोपी ने लिखा था प्यार में धोखा इसलिए ठोका.. युवती की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. जिसका इंदौर में इलाज चल रहा है.
रात एक बजे की है वारदात
वारदात के पीछे प्रारंभिक वजह आरोपी पुलिसकर्मी युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. इस पूरे मामले पर गांव के पूर्व सरपंच सत्तार खान ने बताया कि रात को 1:00 बजे मेरे पास फोन आया की घर पर जाकिर खान को और उनके लड़के को गोली मारी है. वैसा ही वह तुरंत जाकिर खान के घर पर गए. जाकिर भाई और उनकी बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए. जाकिर खान की मृत्यु हो गई. उनकी लड़की को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है.
सीढ़ी लगाकर घर में घुसा आरोपी
शाजापुर एडिशनल ऐश्वर्या ने कहा कि युवक सुभाष देवास में कांस्टेबल था. वह वारदात को अंजाम देने के लिए बेरछा आया था. सीढ़ी लगाकर जाकिर खान के घर में घुसा और गोलियां चला दी. इसमें जाकिर खान को और उनकी लड़की को गोली लगी है. जाकिर खान की मृत्यु हो गई और उनकी लड़की को इंदौर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. गोलीबारी होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल गया है. कॉन्स्टेबल ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान गवां दी.