शख्स ने बताया शराब छोड़ने का धांसू प्लान, आवाज और दिखने में लगता है नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी

नई दिल्ली: कहते हैं कला परिचय की मोहताज नहीं होती। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति शराब छोड़ना चाहता है। उसने इसके लिए सबसे धांसू प्लान बनाया। उसने अपनी इस लत को छोड़ने के लिए किसी डॉक्टर से परामर्श न लेकर सीधे पुलिस थाने का मन बना लिया। उसने थाने में कई बार फोन भी लगाया। फोन लगाया तो तय था पुलिस आएगी। पुलिस ने उससे फोन लगाने का कारण पूछा। लेकिन इस सवाल जवाब के दौरान जिस एक चीज की सबसे ज्यादा तारीफ है वह है उसकी आवाज। यह ऐसी वैसी आवाज नहीं है बल्कि हूबह बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिलती है। देखने को तो एक बार को वह नवाजुद्दीन जैसा भी दिखता है। यूजर्स भी उसकी आवाज सुनकर उसे सस्ता नवाजुद्दीन और ओरिजनल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की संज्ञा दे रहे हैं। नवाज की स्टाइल में बताया शराब छोड़ने का धांसू प्लान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 1 मिनट 30 सेकेंड के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। शख्स से पुलिस वीडियो में थाने फोन घुमाने का कारण पूछती है। शख्स भी शराब के नशे में बताता है कि मैंने बहुत पी ली है इसलिए मैं पुलिस थाने जाना चाहता हूं। इसपर पुलिस पूछती है कि आखिर इसके लिए तुम्हें पुलिस थाना क्यों जाना है? शख्स कहता है कि हम अपराधी हैं। पुलिस पूछती है कि क्या अपराध किया है तुमने? शराब के नशे में धुत्त शख्स कहता है,’अपराध कुछ नहीं मदिरा पीने का अपराध किया है।’ पुलिस इसपर उसे घर पर रहने को कहती है। शख्स कहता है कि नहीं थाने में 12 दिन रहूंगा शराब छूट जाएगी। वहां अफसर लोग रहेंगे तो शराब नहीं पिएंगे। इस पूरे वीडियो के दौरान पुलिस ने भी शराबी शख्स से खूब मजे लिए।लोग बता रहे सस्ता नवाजुद्दीन, किसी ने कहा- यह तो ओरिजनल हैइस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के नेता रोहित सक्सेना ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि सस्ता नवाजुद्दीन। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे वीडियो में शख्स की आवाज बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन से मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि यह सस्ता नहीं यह तो ओरिजनल नवाजुद्दीन लग रहा है। एक और यूजर ने लिखा कि सबसे गजब अंतिम वाली लाइन है, Style में हम थाने जाना चाहते हैं आज। एक यूजर ने लिखा कि यह तो समझदार आदमी है। एक और यूजर ने लिखा कि ये हमे ओरिजनल से अधिक टैलेंटेड लगा, रियल एक्टिंग। अन्य यूजर ने लिखा कि अगर सभी लोगो की ऐसी सोच हो तो देश का विकास बहुत जल्द होगा।