रात में सो चुके थे UP के लोग, भूकंप आया तो डरकर बाहर भागने लगे

लखनऊ: लखनऊ में रात करीब 11:35 पर भूकंप के तेज झटके लगे। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। यह जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इसकी तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। फिलहाल यूपी में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए। जो लोग कार चला रहे थे वे भी कारों से निकल कर बाहर आ गए। झटकों की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गहरी नींद में सो रहे बच्‍चे भी उठ गए और घरों से बाहर आ गए।हाईराइज सोसायटी वाले परेशान हुए लोगों ने एक-दूसरे को फोन करके हालचाल लिया। फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं है लेकिन झटकों की दहशत से लोगों की नींद उड़ गई। जो लोग हाई राइज बिल्डिंग में रह रहे थे उन्‍हें झटके ज्‍यादा महसूस हुए। लखनऊ के तेलीबाग स्थित आकाश एन्‍क्‍लेव के वॉट्सएप ग्रुप में वहां के रेजिडेंट एक दूसरे का हाल पूछने लगे। सभी टावरों के लोग खुले में कॉमन एरिया में आ गए।नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद समेत दिल्‍ली एनसीआर के क्षेत्र में भी धरती डोली तो लोगों के दिलों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भूकंप के झटकों के ही समय उनके फोन पर तेज अलर्ट बजा था। यह वही अलर्ट था जिसे कुछ दिनों पहले फोन पर टेस्‍ट किया गया था। तराई क्षेत्र में ज्‍यादा असर मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बदायूं में भूकंप के असर को महसूस किया गया। बस्‍ती में लोग घर से बाहर निकल कर आ गए। चूंकि केंद्र नेपाल बताया जा रहा है इसलिए सीमावार्ती इलाके और तराई क्षेत्र में इसका असर ज्‍यादा महसूस किया गया।