शिंदे गुट में धीरे-धीरे बढ़ रहा ‘आधी रोटी’ का दर्द! अजित पवार की एंट्री से नया ट्विस्ट

मुंबई: एनसीपी नेता के मंत्रिमंडल में अपने समर्थकों संग शामिल होने से एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों में नाराजगी देखी जा रही है। शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट के मुताबिक शिंदे- फडणवीस सरकार के पास 170 से ज्यादा विधायकों का संख्या बल था। ऐसे में एनसीपी को सरकार में शामिल करवाने की कोई जरूरत नहीं थी। हालांकि, राजनीति में कई बार कई समीकरण बैठाये जाते हैं।

शिंदे गुट के दूसरे विधायक भरत गोगावले ने कहा है कि अजित पवार गुट के शामिल होने से अब आधी रोटी खानी पड़ेगी। गोगावले ने कहा कि यह बात सच है कि बीजेपी के इस कदम से नाराजगी और निराशा होगी। लेकिन अब नाराज होकर क्या होगा। इससे बेहतर होगा कि हम आगे बढ़ें और अपने काम पर ध्यान दें। संजय शिरसाट ने कहा कि आगामी रविवार तक तक और मंत्रिमंडल विस्तार किया जायेगा। जिसमें हमारे लोगों को भी मंत्री पद मिल सकता है।

शिरसाट ने कहा कि हमारे साथ आये हुए विधायक यह पूछ रहे हैं कि आखिर अजित पवार को सरकार में शामिल क्यों किया गया। आखिर इसकी जरूरत क्या थी? सरकार पर कोई संकट नहीं था बावजूद इसके भी अजित पवार को और उनकी टीम को सरकार में लिया गया। शिरसाट का कहना है कि हमारे विधायकों के मन में यह सवाल भी है कि आखिर तीन पार्टियों का मंत्रीमंडल किस तरह से काम करेगा। सवाल यह भी है कि एनसीपी के इतने नेता मंत्री क्यों बनाये गए?

उधर, शरद पवार ने कहा है कि जिन लोगों ने मुझसे बगावत की है उन्हें मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बावजूद इसके एमईटी कॉलेज बांद्रा के प्रांगण में हो रही अजित पवार की बैठक में शरद पवार की एक बड़ी से तस्वीर को लगाया गया है। सवाल पूछने पर अजित गुट के नेताओं का कहना है कि शरद पवार हमारे गुरु हैं। इसलिए उनकी फोटो लगाई है। शरद पवार अगर हम लोगों को बुलाएँगे तो उनके पास जायेंगे और बताएँगे कि हमने बगावत क्यों की।

अजित पवार की बगावत से उत्पन्न संकट के बीच कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। कांग्रेस ने कहा कि संकट के बावजूद महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगी। इसका मकसद कार्यकर्ताओं को शिवसेना-BJP सरकार के खिलाफ एकजुट करना है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान वाई. बी. चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात करने गए। पटोले ने पवार से मुलाकात के बाद कहा, ‘जिस तरह से बीजेपी ने एनसीपी के विधायक दल को तोड़ने की साजिश रची उसकी कांग्रेस निंदा करती है। एमवीए एकजुट है और बीजेपी को हराएगी।’

कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि मौजूदा संकट से एमवीए और मजबूत होकर उभरेगी क्योंकि जनता हमारे साथ है। शरद पवार वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका मागदर्शन लेते हैं।’ नसीम खान ने कहा कि एकनाथ शिंदे- बीजेपी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए गठबंधन जल्द राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पवार के साथ एकजुटता प्रकट की और साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। शरद पवार आठ जून को नासिक जाएंगे।