दौसा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दौसा में राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि जो गौ मांस खाता है और संसद में भगवान महादेव का चित्र लेकर आता है। उन्होंने कहा कि भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच राहुल गांधी चीन के राजदूत से हाथ से हाथ मिलाकर बैठा रहे। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव हो और पाकिस्तान के तलवे चाटे और कहे कि मोदी को हटाने के लिए तुम्हारा समर्थन चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई हिंदू को आतंकी कह देगा, राम मंदिर का विरोध कर देगा, महामहिम राष्ट्रपति के रंग पर उपवास उड़ाएगा और हम चुप बैठे रहेंगे तो ऐसे काफिर लोग अपने सपनों में कामयाब होते रहेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व प्रदेश में नहीं रहेगी कमी: सीपी जोशी इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दौसा को बजट में काफी कुछ मिला है। भाजपा की टोली ही अब तक करेगी कि क्या-क्या विकास होना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास में देश और प्रदेश में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।