अगला जन्म आपके कट्टर भक्त के रूप में हो… धीरेंद्र शास्त्री के नाम चिट्ठी लिख पत्नी को गोली मार किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां शनिवार को कपड़ा कारोबारी ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली से हत्या करने के बाद खुद सुसाइड़ कर ली. इस घटना के बाद से शहर में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कपड़ा कारोबारी संजय सेठ बागेश्वर धाम के भक्त थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि संजय सेठ नाम के व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. इस बीच एसपी धर्मराज मीणा ने कहा कि उन्हें दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच सूचना मिली कि हीरा और कपड़ों का कारोबार करने वाले व्यापारी और उसकी पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई है. उन्होंने कहा, प्रथम दृष्ट्या गोली लगने से मौत हुई है, जो पारिवारिक मामला लग रहा है. लेकिन जांच अभी जारी है. इसके लिए पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉड को मौके पर बुलाया गया था.
क्या है मामला?
इस मामले में एसपी धर्मराज मीणा ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्य भी कोतवाली पुलिस थाने इलाके में स्थित उसी घर में रहते हैं और दंपती उस समय एक कमरे में थे. मीणा ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था. इस बीच पुलिस को मिले सुसाइड नोट में कारोबारी ने लिखा है कि “गुरुजी, मुझे क्षमा करें. यदि मुझे दूसरा जन्म मिलता है, तो मैं आपके कट्टर भक्त के रूप में ही रहूंगा.
संजय सेठ ने घटना से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें वह रोते हुए और उन लोगों का नाम लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने उनसे उधार लिए पैसे नहीं चुकाए. कृपया मेरे बच्चों, मेरी बेटी की शादी के लिए मेरे पैसे लौटा दें. उसकी शादी 50 लाख से 1 करोड़ में करें, मेरी बेटी के खाते में पैसे हैं. उसके 29 लाख रुपए लॉकर में रखे हैं. मेरी पत्नी और मैं दोनों चले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जी नहीं पा रहे. बेटी के लिए ढेर सारे गहने हैं… मेरे बच्चों, मुझे माफ करना.
अस्पताल में ले जाते समय तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक, कारोबारी संजय सेठ अपनी पत्नी मीनू के साथ शहर के किशोरगंज इलाके में रहते थे. घटना के समय संजय और मीनू दोनों मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में थे. इस बीच गोली की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य ऊपर पहुंचे, लेकिन महिला की मौत तो हो चुकी थी, मगर, संजय की सांसें चल रही थीं. हालांकि, बाद में परिजन उसे अस्पताल ले जा पाते, उससे पहले ही संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
SP बोले- सभी एंगल पर की जा रही जांच-पड़ताल
इस मामले में पन्ना के एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि हमारी जांच-पड़ताल में चल रही है. फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई बाहरी व्यक्ति इसमें शामिल था, दंपति उस कमरे में अकेले थे. ऐसे में हम सभी एंगल पर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.
(इनपुट- भाषा के साथ)