‘पर्ची पर हिंदी में लिखे दवाइयों के नाम, मरीज की केस हिस्ट्री’, डॉक्टर ने बताई इसकी वजह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने का ऐलान किया है. इस बीच, सतना के एक डॉक्टर सुर्खियों में हैं. वह मरीज का प्रिस्क्रिप्शन हिंदी में लिख रहे हैं. उनकी ओर से हिंदी में लिखे प्रिस्क्रिप्शन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुए हैं. डॉक्टर का नाम सर्वेश सिंह है. वह सतना जिले के कोटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर मेडिकल ऑफिसर कार्यरत हैं. सर्वेश बताते हैं कि मैंने जिले के सभी डॉक्टरों से अपील की है कि वह हिंदी को बढ़ावा दें.
इस संबंध में डॉ सर्वेश ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लाइव कार्यक्रम देख रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भाषण दिया. सीएम के भाषण को सुनकर मैं इतना प्रभावित हुआ कि अस्पताल में दवाइयों के पर्चे अब हिंदी में लिख रहा हूं. सर्वेश ने बताया कि पेट दर्द से पीड़ित रश्मि सिंह पहली पेशेंट थीं, जो रविवार को पीएचसी में इलाज के लिए आई थीं. मैंने उनकी केस हिस्ट्री और दवाइयां हिंदी में लिखी. इस दौरान बात भी हिंदी में ही किया. मरीज भी खुश थी.
हिंदी में लिखे दवाइयों के नाम
डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन पर पांच किस्म की दवाइयां लिखीं हैं. RX की जगह ‘श्री हरि’ लिखा है. डॉ सर्वेश सिंह ने बताया कि उन्होंने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से वर्ष 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई की है. नवम्बर 2019 में उनकी पोस्टिंग कोटर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में की गई थी.मौजूदा समय में वह यहां मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं .
एमबीबीएस की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में प्रकाशित हुईं
बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश में देश में पहली बार हिंदी में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत एमबीबीएस प्रथम वर्ष की तीन हिंदी पुस्तकों का विमोचन भी किया. देश में यह पहली बार है कि एमबीबीएस की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में प्रकाशित हुई हैं और इसी के साथ मध्य प्रदेश आज से हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. शाह ने जिन तीन पुस्तकों का भोपाल में विमोचन किया, उनके नाम एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो केमिस्ट्री हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)