नई दिल्ली: अगर आप क्रिकेट लवर हैं तो इस तस्वीर से परिचित ही होंगे। कभी न कभी आपकी आंखों के सामने से ये फोटो गुजरी ही होगी। एक बल्लेबाज को घेरे 9 फील्डर। स्लिप में शिकार के लिए मकड़जाल। दरअसल, किसी भी दूसरे खेल की तरह क्रिकेट में भी क्रिएटिविटी की डिमांड होती है। कल्पनाशीलता, बुद्धि तत्परता की जरूरत होती है। ऊपर दिख रही यह ऐतिहासिक तस्वीर इन्हीं तीनों फैक्टर्स का नतीजा है। आज आपको इस ऐतिहासिक फील्डिंग सेटअप की कहानी सुनाते हैं। बताते हैं कि किस टीम ने कब और किस बल्लेबाज के खिलाफ ये जाल बिछाया था।बात 1977 की है। क्रिकेट का जनक कहलाए जाने वाले ऑस्ट्रेलिया की टक्कर उनके पड़ोसी मुल्क न्यूजीलैंड से थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ग्रेग चैपल कर रहे थे। वही चैपल जो बाद में टीम इंडिया के कोच भी बने। शुरू से अटैकिंग प्लेयर माने जाने वाले चैपल ने इस ओवर की जिम्मेदारी महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को सौंपी। तूफानी पेसर डेनिस लिली का सामना 10वें नंबर के पुछल्ले बल्लेबाज पीटर पैट्रिक कर रहे थे। तब ऐसी डिजाइनर फील्डिंग सेटअप पर खूब विवाद हुआ था। दरअसल, माना जाता है कि डेनिस लिली ने जानबूझकर ऐसी फील्ड सेटिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डेनिस लिली को किसी मैगजीन के लिए ऐसी तस्वीर की जरूरत थी, जिसके बाद उन्होंने सिर्फ फोटोग्राफर को ध्यान में रखते हुए फील्डिंग सेट की थी। इस ओवर के दौरान विकेटकीपर बार-बार लेग साइड में भी कूद रहे थे, क्योंकि उस ओर कोई फील्डर ही नहीं था।18 जुलाई 1949 को जन्में डेनिल लिली ने 70 टेस्ट और 63 वनडे इंटरनेशनल खेले। उनके पास 198 प्रथम श्रेणी मुकाबले तो 102 लिस्ट ए मैच का भी अनुभव था। अपने करियर में उन्होंने कुल 1505 (355 टेस्ट, 103 वनडे, 882 प्रथम श्रेणी, 165 लिस्ट ए) विकेट लिए।