कड़वी यादों के साथ खत्म हुआ मैच, नहीं मिलाया एक दूसरे से हाथ, हाथापाई की आई नौबत!

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में भारी ड्रामा देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में मैदान पर पूरे मैच के दौरान माहौल काफी टेंस रहा। यही कारण है कि जब मैच खत्म हुआ तो श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी एक दूसरे से बिना हाथ मिलाए ही पवेलियन वापस लौट गए। दरअसल इसकी शुरुआत श्रीलंकाई पारी के दौरान हुई थी, जब बांग्लादेश के कप्तान ने एंजलो मैथ्यू जो को टाइम आउट नियम के तहत बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया था। इस कारण काफी देर तक मैदान पर अंपायर और खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई थी, लेकिन नियम के अनुसार मैथ्यूज को आउट दे दिया गया। पूरे मामले शाकिब ने क्या कहा?श्रीलंका को 3 विकेट से हारने के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इसस दौरान शाकिब से जब टाइम आउट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे एक फील्डर ने बताया कि अगर मैं अपील करता हूं तो मैथ्यूज आउट हो जाएगा और मैंने अपील की। मैं नहीं जानता यह सही है या फिर गलत लेकिन अगर यह नियम के तहत है तो भी फिर मैंने कुछ गलत नहीं किया। श्रीलंका ने विश्व कप में पहली बार जीता बांग्लादेशआईसीसी वनडे विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेशी टीम श्रीलंका को पहली बार हराने में कामयाब रही। इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने दमदार खेल दिखाया। शाकिब ने गेंदबाजी में दो विकेट लेने के साथ बल्लेबाजी में 82 रन भी पाए। इसके अलावा नजमुल हौसेन शांतो ने भी 90 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में बांग्लादेश के लिए तंजीन हसन शाकिब ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शरीफुल इस्लाम ने दो विकेट निकाले जबकि मेदही हसन मिराज के खाते में भी एक विकेट आया।