चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिरा शख्स, बाल-बाल बची जान; देखिए वीडियो

ट्रेन से सफर तो आप करते ही होंगे, क्योंकि यह काफी सुविधाजनक और किफायती भी होता है. हालांकि ट्रेन से सफर के दौरान कई सारी चीजों का ध्यान भी रखना पड़ता है, जैसे अगर ट्रेन चलने लगी हो तो उसमें चढ़ने या उससे उतरने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह जानलेवा होता है. आपने कई ऐसी घटनाएं देखी या सुनी होगी कि लोग ट्रेन से उतरते या चढ़ते समय हादसे का शिकार हो गए और उनकी जान चली गई. हालांकि इसके बावजूद कुछ लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं और ऐसी गलती कर बैठते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में अचानक नीचे गिर जाता है, लेकिन वो तो गनीमत रहती है कि इस हादसे में उसके साथ कुछ नहीं होता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजर रही है और उसमें कितने लोग सवार हैं. शायद ट्रेन के अंदर जगह नहीं होगी, इसीलिए लोग दरवाजों पर ही लटके हुए हैं. ऐसे ही दरवाजे पर लटका एक व्यक्ति तेज रफ्तार से चलती ट्रेन से नीचे प्लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास करता है, लेकिन कुछ दूर तक घिसटने के बाद वह वहीं पर गिर जाता है. वो तो गनीमत रहती है कि उसके पैर या हाथ ट्रेन के पहियों के पास नहीं जाते, वरना या तो वह गंभीर रूप से घायल होता या उसकी जान भी जा सकती थी. ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.
देखिए कैसे शख्स को चलती ट्रेन से उतरना पड़ गया भारी

Spirit of Mumbai – Part 5pic.twitter.com/KkYGpHcNkh
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) October 17, 2022

यह घटना मुंबई के किसी रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @RoadsOfMumbai नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 18 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि शख्स भाग्यशाली था कि बच गया, तो कोई कह रहा है कि ‘मुंबई शहर हादसों का शहर है’.